You are currently viewing NBCC Share पर आई गुड न्यूज़, आज फॉक्स में रहेगा स्टॉक!
NBCC Share

NBCC Share पर आई गुड न्यूज़, आज फॉक्स में रहेगा स्टॉक!

NBCC Share: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। इस नवरत्न पीएसयू स्टॉक ने मौजूदा 84,400 करोड़ रुपए के इंटीग्रेटेड ऑर्डर बुक को बढ़ाकर अगले साल मार्च तक 1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।

NBCC Share News

पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड का शेयर आज सोमवार को फोकस में रह सकता है क्योंकि कंपनी ने रविवार को फ्यूचर प्लान को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। एनबीसीसी कंपनी को चार राज्यों से 9445 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिलने के बाद अब कंपनी ने अपने ऑर्डर बुक को बढ़ावा देने का ऐलान किया है। एनबीसीसी ने पहले से ही 84,400 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक तैयार किया है और अगले 1 साल में इसे बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपए करने की योजना बना रही है। इसका असर आज शेयरों पर देखने को मिल सकता है।

NBCC limited के बारे में

एनबीसीसी लिमिटेड कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण और रियल एस्टेट कारोबार में शामिल है और अपना कारोबार पूरे भारत में फैलाना चाहती है।

क्या कहा कंपनी ने?

कंपनी ने जानकारी दी है कि अब उनका ऑर्डर बुक 84,400 करोड़ रुपए हैं। जिसमें NBCC का हिस्सा लगभग 70,400 करोड़ रुपए है और बाकी का ऑर्डर बुक इसकी सब्सिडियरी कंपनियों का है। इसमें एचएससीएल के ऑर्डर बुक 8,093 करोड़ रुपए एचएससीएल की 5,915 करोड़ रुपए और एनएसएल के 200 करोड रुपए की हिस्सेदारी है। महादेवस्वामी ने कहा है कि कुल ऑर्डर बुक में पीएमसी /ईपीसी का योगदान लगभग 55% और रीडेवलपमेंट सेगमेंट का 45% है।

NBCC को सुपरटेक की 16 रियल एस्टेट परियोजनाएं मिली

एक रिपोर्ट के अनुसार, NBCC को सुपरटेक लिमिटेड की लगभग 9500 करोड़ रुपए की 16 रियल एस्टेट परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त किया गया है, जिससे हजारों घर खरीदारों को राहत मिलेगी।

NBCC Share Price

एनबीसीसी का शेयर शुक्रवार को 1.36 रुपए या 1.35% की गिरावट के साथ 99.29 रुपए पर बंद हुआ था। एनबीसीसी इंडिया का 52 वीक हाई 139.83 रुपए और 52 वीक लो 48.33 रहा है। ₹100 से भी कम इस नवरत्न पीएसयू स्टॉक ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 10% का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 1 साल में निवेशकों का पैसा लगभग दो गुना कर दिया है। वहीं पिछले तीन सालों में स्टॉक में 227 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और पिछले 5 साल में 320 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Reply