खुशखबरी! कर्ज मुक्त हुआ Vodafone Idea, आएगी तूफानी तेजी, स्टॉक पर रखें नजर

Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। वोडाफोन आइडिया कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो चुकी है। यह निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका है और निवेशक इसका फायदा उठा सकते हैं। वोडाफोन आइडिया का शेयर शुक्रवार को 1.19% की गिरावट के साथ बंद हुआ है और अब शेयर सोमवार को फोकस में रहने वाला है।

Vodafone Idea Share

ब्रिटेन स्थित वोडाफोन समूह ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों के बदले जुटाए गए लगभग 11,650 करोड़ रुपये या 10.9 करोड़ पाउंड का बकाया चुका दिया है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वोडाफोन समूह ने कर्ज जुटाने के लिए VIL में लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी थी.

मॉरीशस और भारत स्थित वोडाफोन समूह की संस्थाओं द्वारा जुटाए गए कर्ज के लिए HSBC कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (UK) के पक्ष में शेयर गिरवी रखे गए थे.

HSBC कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी ने गिरवी रखे शेयर किए इश्यू

वोडाफोन आइडिया शेयर बाजार को जानकारी दी है कि, “वोडाफोन के प्रवर्तकों के ऋणदाताओं को बकाया चुकाने के बाद ऋणदाताओं के लिए सुरक्षा ट्रस्टी के रूप में काम करने वाली एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (UK) लिमिटेड ने 27 दिसंबर 2024 को गिरवी शेयरों को जारी कर दिया गया है.”

Vodafone Idea Share Price

शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया (VIL) के शेयर में 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7.47 रुपए पर बंद हुआ. पिछले 1 साल में कंपनी ने निवेशकों को 43.47 %  का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीने में 58 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दे चुकी है. जबकि, पिछले 1 महीने में स्टॉक 1.35% चढ़ा है और पिछले 1 साल में 11% और 3 महीने में 29% से ज्यादा की गिरावट आई है। पिछले तीन सालों में स्टॉक में 44% की गिरावट देखने को मिली है।

VIL में किसकी कितनी हिस्सेदारी

वोडाफोन समूह के पास VIL की 22.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आदित्य बिड़ला समूह के पास 14.76 प्रतिशत और सरकार के पास 23.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

वोडाफोन आइडिया में 45.10% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 37.32% प्रमोटर्स और 12.70% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

वोडाफोन आइडिया का 52 वीक हाई और 52 वीक लो

वोडाफोन आइडिया का 52 वीक हाई 19.18 रुपए रहा है और 52 वीक लो 6.61 रुपए है, वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप 52,066 करोड़ रुपए हैं और ROE 29.63% है।

https://apanikhabr.in/pharma-stock-iol-chemical-pharmaceuticals-stock-split/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment