Polycab Share Price: अनुमान से बेहतर आए तिमाही नतीजे, शेयर में तूफानी तेजी के संकेत!

Polycab Share Price: पॉलीकैब लिमिटेड कंपनी के स्टॉक में 22 जनवरी को 8% की भारी गिरावट देखने को मिली। परंतु जैसे ही तिमाही नतीजे की जारी किए गए स्टॉक में रिकवरी देखने को मिली और अंत में 6% की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी के तिमाही नतीजे में जबरदस्त मुनाफा हुआ है, जिस कारण स्टॉक में तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है।

Polycab Q3 Results

केबल और वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी पॉलीकैब लिमिटेड कंपनी ने आज 22 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ है ।कंपनी के अच्छे तिमाही नतीजे के कारण शेयरों की गिरावट पर ब्रेक लग चुका है। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ मौजूदा वित्त वर्ष की रेवेन्यू ग्रोथ से ज्यादा रह सकती है। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कंपनी का रेवेन्यू गाइडेंस 20,000 करोड़ रुपए है। साल 2024 के पहले 9 महीनों में पॉलीकैब का रेवेन्यू 24% बढ़कर 15,422 करोड रुपए है।

दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 464.3 करोड़ रुपए रहा, जो सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार 450 करोड़ रुपए के अनुमान के आसपास है। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा फ्लैट रहा। पिछली अवधि में कंपनी का EBITDA 26.5% बढ़कर 721 करोड़ रुपए हो गया जो सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार 646 करोड रुपए के अनुमान से ज्यादा है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन 0.70% बढ़कर 13.8% हो गया, जबकि इस बारे में अनुमान 12% था।

अगले 5 साल का लक्ष्य

  • कैपेक्स 6000 करोड़ रुपए से 8000 करोड़ रुपए के बीच रह सकता है।
  • वायर और केबल मार्जिन 11% से 13% के बीच रहने की संभावना है।
  • FMEG EBITDA 8% से 10% के बीच रहेगी।
  • डिविडेंड भुगतान 30% से भी ज्यादा रहेगा।
  • कुल बिजनेस में एक्सपोर्ट के हिस्सेदारी 10% से भी ज्यादा रहने का अनुमान है।

Polycab Share Price

पॉलीकैब इंडिया के शेयर में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 22 जनवरी को शेयर 6% की गिरावट के साथ 6164.35 रुपए पर बंद हुआ था। पॉलीकैब इंडिया का 52 वीक हाई 7605 और 52 वीक लो 4050 रुपए रहा है।

पॉलीकैब इंडिया का मार्केट कैप 98,718 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.40% है। पॉलीकैब इंडिया में 63.06% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 14.10% रिटेल निवेशकों की और 13.48% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

Polycab Share Price History

पॉलीकैब इंडिया के स्टॉक में पिछले हफ्ते 6%, पिछले 1 महीने में 15% और पिछले 3 महीने में 11% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 साल में स्टॉक में 50% का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 3 सालों में 145 प्रतिशत और 5 साल में 443% की तेजी देखने को मिली है।

https://apanikhabr.in/stallion-india-share-price-target-2025-to-2040/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment