Maruti Suzuki Q3 Results: मुनाफे और आय में तगड़ा उछाल, फिर भी स्टॉक में आई गिरावट, क्या है कारण?

Maruti Suzuki Q3 Results: मारुति सुजुकी ने बुधवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जिसमें कंपनी के मुनाफे और आय दोनों में बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि, दोनों ही पैरामीटर पर कंपनी ने अनुमान से थोड़ा कमजोर प्रदर्शन किया है। तिमाही नतीजों के बाद शेयर में गिरावट देखने को मिली है। आईए जानते हैं कि इसका क्या कारण हो सकता है?

Maruti Suzuki Q3 Results

शेयर बाजार में इस समय अर्निंग सीजन चल रहा है एक के बाद एक कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही है। इसी बीच ऑटो सेक्टर के दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने भी बुधवार को अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मारुति सुजुकी कंपनी ने जानकारी दी है कि 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में उसका टैक्स के बाद मुनाफा सालाना आधार पर 13% बढ़कर 3,525 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि ऑपरेशन रेवेन्यू में भी 16% का उछाल आया है जो 33,309 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने आगे बताया है कि रिकॉर्ड की गई तिमाही में उसका ऑपरेटिंग EBITDA 14% की बढ़ोतरी के साथ 4470 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर मार्जिन मामूली रूप से गिरकर 11.6% रहेगा।

दिसंबर तिमाही में हुई इतनी सेल

मारुति सुजुकी ने बताया है कि उसने अक्टूबर दिसंबर 2024 तिमाही में कुल 566,213 यूनिट व्हीकल की बिक्री की है। इसमें डोमैस्टिक मार्केट में 466,993 यूनिट्स की सेल हुई, जबकि 99220 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया, जो किसी तिमाही में सबसे ज्यादा अधिक है। बता दें कि बीते साल के समान तिमाही में मारुति सुजुकी ने कुल 501,207 यूनिट्स व्हीकल की बिक्री की थी, जिसमें 429,422 यूनिट्स घरेलू मार्केट में और 71,785 यूनिट्स एक्सपोर्ट मार्केट में शामिल है।

कंपनी ने की एक बड़ी घोषणा

मारुति सुजुकी ने तिमाही नतीजे के साथ ही एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी में बताया है कि उसने निदेशक मंडल ने सुजुकी मोटर गुजरात को मोटर वाहन क्षेत्र के प्रमुख कंपनी में विलय करने की योजना को मंजूरी दे दी है। वहीं गुजरात सुजुकी इंडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने हिसाशी ताकेउची को 1 अप्रैल 2025 से 3 साल की अतिरिक्त अवधि के लिए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालिका अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि निदेशक मंडल ने 29 जनवरी 2025 को बैठक में 31 मार्च 2028 तक 3 साल की अतिरिक्त अवधि के लिए ताकेउची की एमडी एवं सीईओ के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

Maruti Suzuki Share Price

मारुति सुजुकी का शेयर बुधवार को 1.20% की गिरावट के साथ 11970.90 रुपए पर बंद हुआ था। मारुति सुजुकी का 52 वीक हाई 13680 रुपए और 52 वीक लो 9875.05 रुपए रहा है। मारुति सुजुकी ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 10% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 21%, 3 साल में 40% और 5 साल में 72 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment