Bajaj Finance Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040

by Ajay
Date
Bajaj Finance Share Price Target 2025 To 2040
---Advertisement---

Bajaj Finance Share Price Target: बजाज फाइनेंस का शेयर आज फोकस में दिखाई दे रहा है। स्टॉक 6.21% की बंपर तेजी के साथ 7368.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है। तेजी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने बजाज फाइनेंस के स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस बताया है। आईए Bajaj Finance Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040 के बारे में जानते हैं‌।

Bajaj Finance Share Price

बजाज फाइनेंस का शेयर आज नए साल के दूसरे दिन यानी कि 2 जनवरी को 6.42% की बंपर तेजी के साथ 7380.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बजाज फाइनेंस का 52 वीक हाई 7830 रुपए और 52 वीक लो 6,187.80 रुपए रहा है।

बजाज फाइनेंस के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 7% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 10% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। अगर बात की जाए पिछले तीन महीनों की तो बजाज फाइनेंस में लगभग 3% की गिरावट आई है। वहीं पिछले 6 महीनों में स्टॉक ने 1 प्रतिशत, 1 साल में 1 प्रतिशत, 3 साल में 5% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यानी की लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए शेयर का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है।

बजाज फाइनेंस फंडामेंटल एनालिसिस

बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4,29,347 करोड़ रुपए है तो वहीं डिविडेंड यील्ड 0.52% है। कंपनी का शेयर ₹2 की फेस वैल्यू के साथ कारोबार कर रहा है।

Market cap₹ 4,29,347 Crore
Current Price₹6,804.05
Stock PE11.18
EPS₹248.39
Face value  ₹ 2
Book value₹1402.32
Dividend yield 0.52%
52 Week High₹7830
52 Week Low₹6,187.80
PB Ratio4.95
ROCE12%
ROE17.71%
Debtकरोड़

Bajaj Finance के बारे में

बजाज फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी। बजाज फाइनेंस लिमिटेड एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। यह कंपनी उपभोक्ता वित्त, एसएमई, वाणिज्य उधार और धन प्रबंधन में काम करती है।

Bajaj Finance Share Price Target 2025 To 2040

YearShare price target
2024₹7,045
2025₹7,790
2026 ₹8,475
2027₹9,090
2028₹9,690
2029₹10250
2030₹10845
2040₹20105

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में