Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें कंपनी को बंपर मुनाफा हुआ है। तिमाही रिजल्ट के बाद गुरुवार को स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और स्टॉक 4% की बढ़त के साथ 8,108.90 रुपए पर पहुंच गए।
Bajaj Finance Share Price
बजाज फाइनेंस ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं कंपनी के नतीजे अनुमान से काफी अच्छे रहे हैं। कंपनी के मुनाफे में 18% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। इसकी ब्याज से कमाई भी 23% के आसपास रही है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 26 के लिए मुनाफे में 22 से 23% और AUM में 22% ग्रोथ का गाइडेंस लिया है। अक्टूबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18% बढ़त के साथ 4308 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। दिसंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस के नेट इंटरेस्ट इनकम Q3 FY24 में 7655 करोड़ रुपए से 33% बढ़कर 9382 करोड़ रुपए हो गई। नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने स्टॉक पर मिली जुली राय दी।
Bajaj Finance Share Price
भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिल रही है। इसी बीच बहुत सी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही है उन्हें में से एक कंपनी बजाज फाइनेंस ने कल अपने जबरदस्त तिमाही नतीजे जारी किए हैं और आज गुरुवार को बजाज फाइनेंस के स्टॉक में कारोबार की शुरुआत में 3% तेजी देखने को मिली और कारोबार के अंत में बजाज फाइनेंस का स्टॉक 1.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7901.65 रुपए पर बंद हुआ है।
बजाज फाइनेंस पर मार्केट एक्सपर्ट की राय
बजाज फाइनेंस का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 18% बढ़कर 4308 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी के जबरदस्त तिमाही नतीजे को देखते हुए अलग-अलग मार्केट एक्सपर्ट्स ने अपनी अपनी राय रखी है।
मॉर्गन स्टेनली की राय
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने बजाज फाइनेंस के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने 9300 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है जो कि मौजूदा भाव से 15% अधिक है। माॅर्गन स्टेनली ने कहा है कि मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही यानी की जनवरी मार्च 2025 में कम क्रेडिट काॅस्ट का गाइडेंस दिया है। वित्त वर्ष 2026 में +25% EPS विजिबिलिटी की उम्मीद है, लेकिन यह मैक्रोइकोनॉमिस कंडीशंस पर निर्भर करेगा।
जेफरीज, नोमूरा और HSBC का क्या है रुख?
जेफरीज ने बजाज फाइनेंस के शेयर के लिए 9,270 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और शेयर को बाय करने की सलाह दी है। जेफरीज ने कहा है कि एसेट क्वालिटी ट्रेड्स स्थिर हो रहे हैं और मैनेजमेंट को उम्मीद है कि जनवरी मार्च 2025 से क्रेडिट काॅस्ट कम हो जाएगी। नोमुरा ने भी शेयर के लिए बाय काॅल दी है और टारगेट प्राइस बढ़कर ₹9000 प्रति शेयर कर दिया है। HSBC ने बाय रेटिंग देते हुए स्टॉक के लिए 8,900 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।
read more
- Suzlon Energy और Inox Wind मचा रहे हैं धमाल, 19% की आई बंपर तेजी, जाने अगला टारगेट प्राइस
- निवेशकों को लगा तगड़ा झटका, ITC Hotels लिस्ट होते ही लुढ़का 34%, डूब गए निवेशकों के पैसे! क्या करें निवेशक?
- Kaynes Technology Share Price: Q3 में हुआ जबरदस्त मुनाफा, स्टॉक में 9% का तगड़ा उछाल, होगा पैसा डबल?
- Suzlon Energy Q3 Results: तिमाही नतीजों में 91% बढ़ा मुनाफा,कल शेयर में होगा बड़ा धमाल!
- Denta Water Infra Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- Malpani Pipes IPO: पहले ही दिन होगा 28% का जबरदस्त मुनाफा, प्राइस बैंड ₹85-₹90
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।