इस Stock में ट्रेडिंग पर लगी रोक, सामने आया हैरान करने वाला मामला, ये है कारण…

by Ajay
Date
Bharat Global Developers Share Price
---Advertisement---

SEBI ने भारत ग्लोबल डेवलपर्स के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। सोशल मीडिया पर बढती शिकायतें और शेयर के असामान्य व्यवहार को देखते हुए SEBI ने कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग सस्पेंड कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में कंपनी ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था जिसके बाद स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई थी, परंतु अब प्रश्न यह उठता है कि जिन निवेशको के पास इस कंपनी के स्टॉक है वह क्या करें?

Bharat Global Developers Share Price

कंप्यूटर हार्डवेयर और इक्विपमेंट इंडस्ट्रीज की कंपनी भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में सोमवार को बाजार खुलते ही 5% का लोअर सर्किट देखने को मिला। शेयर का भाव बीएसई पर 1236.45 पर था।

हाल ही में जानकारी मिली है कि कंपनी के शेयरों पर बाजार नियामक SEBI की ओर से ट्रेडिंग को सस्पेंड कर दिया गया है। सेबी ने भारत ग्लोबल डेवलपर्स के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। सोशल मीडिया पर बढ़ती शिकायतें और शेयर के असामान्य व्यवहार के जांच करने के बाद SEBI ने कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग सस्पेंड कर दी है और 17 लोगों के शेयर बाजार में कामकाज पर रोक लगा दी है।

क्यों की गई ट्रेडिंग बंद?

Bharat Global Developers के शेयर ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 33 गुना का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस तेजी के कारण कंपनी का मार्केट कैप 12500 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जबकि कंपनी की वित्तीय स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी। फाइनेंशियल ईयर 2023 तक कंपनी के आए शून्य थी और प्रमोटर्स की हिस्सेदारी भी नहीं थी। 100% शेयर पब्लिक के पास ही थे।

हाल ही में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का किया था ऐलान

हाल ही में कंपनी ने 8:10 का बोनस शेयर और 10:1  स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया था। जिसके बाद शेयरों की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी आई थी। इस साल 13 निवेशकों को 10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर प्रिफरेंशियल एलॉटमेंट किया गया। लॉक इन पीरियड खत्म होते ही इन निवेशकों ने शेयर बेच कर 269 करोड़ रुपए का लाभ कमाया।

कंपनी ने बार-बार सकारात्मक खबरें जारी की, बड़े-बड़े ऑर्डर मिलने और डील होने जैसी खबरें दी, साथ ही कंपनी ने अपने गठन के बाद 5 बार नाम बदला जिससे निवेशकों के लिए इसकी पहचान और ट्रैकिंग मुश्किल हो गई।

SEBI का फैसला

सोशल मीडिया पर भारत ग्लोबल डेवलपर्स शेयर के असामान्य उछाल और गड़बड़ियों के शिकायत लगातार सामने आ रही थी। सेबी ने अंतिम आदेश से लगभग 271.5 करोड़ रुपए के अवैध लाभ को जप्त करने का आदेश दिया है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों की ट्रेडिग अगले आदेश तक बंद रहेगी।

इसी के साथ 17 लोगों के शेयर बाजार में कामकाज पर रोक लगा दी गई है। जिन बैंकों में इन व्यक्तियों के अकाउंट है उन्हें आदेश दिया गया है कि उनके खातों में से कोई भी राशि डेबिट न की जाए। सभी नोटिस धारकों को अपनी संपत्तियों की पूरी सूची 15 दिनों के अंदर जमा करने के लिए कहा गया है और सेबी ने कहा है कि व्यक्तियों को भारत डेवलपर्स के शेयरों में ट्रेडिंग करना मना है।

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में