₹70 से भी कम का यह स्टॉक देगा Suzlon को टक्कर, लगा 5% का अपर सर्किट!

Date
Cellecor Gadgets News
---Advertisement---

Cellecor Gadgets: ₹70 से भी कम के इस मल्टीबैगर स्टॉक में आज 5% का अपर सर्किट देखने को मिला है। इस कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिससे सोमवार को यह स्टॉक फोकस में रहने वाला है और इस खबर का असर आज भी शेयर पर देखने को मिला है।

Cellecor Gadgets News

मोबाइल फोन, टीवी, स्मार्ट वॉच बनाने वाली कंपनी सेलेकाॅर  गैजेट्स के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। स्टॉक में यह शानदार तेजी एक बड़ी खबर सामने आने के कारण आई है। खबर आते ही स्टॉक 5% उछलकर 64.25 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। Cellecor Gadgets कंपनी ने डिक्सन टेक्नोलॉजी की सब्सिडियरी कंपनी के साथ पार्टनरशिप करने की जानकारी दी है। कंपनी ने यह पार्टनरशिप होम एम्पलाइज पोर्टफोलियो के लिए किया है।

सेलेकाॅर गैजेट्स ने की पार्टनरशिप

26 दिसंबर 2024 को सेलेकाॅर गैजेट्स कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि डिक्सन टेक्नोलॉजी की सब्सिडियरी कंपनी डिक्शन इलेक्ट्रौ मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है और कंपनी ने यह भी बताया है कि उसने यह करार प्रीमियम क्वालिटी के रेफ्रिजरेटर पोर्टफोलियो के लिए किया है। इस पार्टनरशिप के तहत डिक्शन इलेक्ट्रौ मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड सेलेकाॅर लिए प्रीमियम रेंड के रेफ्रिजरेटर प्रोड्यूस करेगा।

कंपनी ने सितंबर 2023 में ली थी एंट्री

Cellecor Gadgets का आईपीओ सितंबर 2023 में आया था। तब कंपनी का इश्यू प्राइस 92 रुपए प्रति शेयर था। इस साल अगस्त में कंपनी ने अपने शेयर को 10 हिस्सों में बांट दिया था। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू घटकर ₹1 प्रति शेयर हो गई थी।

कंपनी के तिमाही नतीजे

सेलेकाॅर गैजेट्स कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 425.71 रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। 1 साल पहले इसी छमाही में कंपनी का रेवेन्यू 209.65 करोड़ रुपए था। सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 103% की बढ़त देखने को मिली है। जबकि चालू वित्त वर्ष के पहले छमाही में टेक्स भुगतान के बाद प्रॉफिट 14.62 करोड़ रुपए रहा जो कि 108% बढ़ चुका है।

सेलेकाॅर गैजेट्स शेयर परफॉर्मेंस

सेलेकाॅर गैजेट्स ने पिछले हफ्ते निवेशकों को लगभग दो प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 13% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। जबकि पिछले 3 महीने में 1% की गिरावट आई है। स्टॉक ने पिछले 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है और पिछले 1 साल में 114%, 3 साल में 598% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में