Enviro Infra Share ने 5 दिन में दिया 50% का बंपर रिटर्न, पिछले महीने आया था IPO!

by Ajay
Date
Enviro Infra Share
---Advertisement---

Enviro Infra Share Price: शेयर बाजार में आज पूरे दिन सुस्ती छाई हुई थी। मार्केट लाल निशान में खुला और लाल निशान में ही बंद हुआ। इसी बीच एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का शेयर आज 15% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है और बस 5 ही दिन में निवेशकों को 50% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

Enviro Infra Share News

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स कंपनी हाल ही में शेयर बाजार में आई है और तब से लेकर अब तक स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज यह स्टॉक निवेशकों को 15% का रिटर्न दे चुका है। कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी जारी है। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर 12 दिसंबर, 2024 को 268.40 पर बंद हुए थे और आज यह स्टॉक 380.59 रुपए पर बंद हुआ है और आज स्टॉक ने नया 52 वीक हाई बनाया है।

29 नवंबर को लिस्ट हुआ था आईपीओ

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर, 2024 को खुला था और 26 नवंबर, 2024 को बंद हुआ था और इसका इश्यू प्राइस 148 रुपए पर था। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का शेयर 29 नवंबर, 2024 को बीएसई में 218 रुपए पर लिस्ट हुआ था और लिस्टिंग के बाद अब तक यह स्टॉक निवेशकों को 71% का ताबड़तोड़ रिटर्न दे चुका है।

90 गुणा सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

Enviro Infra का आईपीओ 90 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 24.48 गुना सब्सक्राइब हुआ तो वहीं एम्पलाइज कैटेगरी में 37.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नॉन इंस्टीट्यूशंस इन्वेस्टर्स कैटेगरी में 153.8 गुना भरा और वही क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स में 157.05 गुना भरा था।

कंपनी के आईपीओ का साइज 650.40 करोड़ रुपए है और कंपनी ने 3.87 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं। ऑफर फॉर सेल के जरिए 52.68 लाख शेयर जारी किए हैं। कंपनी का शेयर इस समय काफी चर्चा में है और यह जानकारी मिली है कि कल 18 दिसंबर को कंपनी रिजल्ट जारी कर सकती है।

Enviro Infra Engineers Ltd के बारे में

एनवायरो इंफ्रा लिमिटेड कंपनी की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी। यह कंपनी वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम करती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बजट पेश करते हुए यह कहा था कि केंद्र सरकार वाटर सप्लाई, सीवेज ट्रीटमेंट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ साझेदारी में काम करेगी।

HoldingSep 2024
Promoter70.02 %
Retail or Others22.52%
foreign institution2.68%

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में