Febtech Technologies Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030,2040

Febtech Technologies Share Price Target: फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों की 10 जनवरी को शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई पर 90% के प्रिमियम के साथ लिस्ट हुए थे। स्टॉक अब 178 रुपए पर कारोबार कर रहा है, तो आईए जानते हैं कि आने वाले समय में यह स्टॉक कितना रिटर्न दे सकता है।

कब खुला था Febtech Technologies IPO

फेबटेक टेक्नोलॉजीज कंपनी का आईपीओ 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक खुला था और इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 277 करोड़ रुपए जुटाए है। फेबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है।

क्या था प्राइस बैंड?

फेबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस ₹80 से ₹85 प्रति शेयर तय किया गया था और लाॅट साइज 1600 शेयर का था, रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ में कम से कम 1,36,000 रुपए का निवेश किया और लिस्टिंग के दिन ही उनका पैसा डबल हो गया।

आईपीओ कब हुआ लिस्ट?

इस आईपीओ की लिस्टिंग 10 जनवरी 2025 को बीएसई और एसएमई पर हुई और यह आईपीओ 90% के प्रीमियर के साथ 161.50 रुपए पर लिस्ट हुआ। थोड़ी ही देर में शेयर 5% उछलकर 169.57 रुपए रुपए पर पहुंच गया।

13 जनवरी को स्टॉक अपर सर्किट के साथ 178.04 रुपए पर पहुंच गया था। कंपनी का मार्केट कैप 209 करोड़ रुपए हैं और फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 93.07% है और बाकी 6.93% हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के पास है।

700 गुना से अधिक मिला सब्सक्रिप्शन

तीन दिनों में ही कंपनी का आईपी 740 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया था। फेबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 715 गुना सब्सक्राइब किया गया था, वही एनआईआई कैटेगरी में 1485 गुण और QIB कैटेगरी में 7.48 गुना हिस्सा भरा था।

क्या करती है कंपनी?

फेबटेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी। यह एक फार्मास्यूटिकल, हेल्थ केयर और बायोटेक क्षेत्र में क्लीन रूम निर्माण के लिए पूर्व इंजीनियर पूर्व निर्मित मॉड्यूलर पैनल और दरवाजे बनाने वाली कंपनी है।

Febtech Technologies Share Price Target 2025 To 2040

YearDelta Corp Share Price Target
2025320
2026455
2027583
2028715
2029829
2030955
20402000
https://apanikhabr.in/adani-wilmar-share-price/

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment