IREDA Stock पर आया बड़ा अपडेट 2025 में करेगा धमाल ?

Date
IREDA Stock पर आया बड़ा अपडेट 2025 में करेगा धमाल
---Advertisement---

IREDA Stock : ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA ) स्टॉक के बारे में तो हम सब जानते ही हैं इसने पिछले 1 वर्ष में भी काफी अच्छा रिटर्न प्रदान किया है लेकिन पिछले कुछ समय से गिरावट की तरफ इसने अपना रुख बना लिया था

जिस वजह से बाजार में इसकी चर्चा भी होने लगी आज जानेंगे इस स्टॉक के बारे में कुछ मुख्य बिंदु जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं इसकी भविष्य की ग्रोथ को देखते हुए 2025 में आने वाले कुछ मुख्य प्रदर्शित प्रदर्शन का एक उल्लेख लेते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं।

ग्रीन एनर्जी पावर सेक्टर की कंपनियों को लोन प्रदान करने वाली इस कंपनी के सीएमडी प्रदीप कुमार दास ने कुछ चीजों को बताया जिस कंपनी आने वाले भविष्य में काफी अच्छी ग्रोथ दिखा सकते हैं क्योंकि कंपनी अपने बिजनेस को मजबूत करने में लगी हुई है

ग्रीन एनर्जी सेक्टर में हर दिन डिमांड बढ़ रही है और इस डिमांड को फुलफिल करने के लिए सभी कंपनियां इस सेक्टर में बढ़ाओ और अपने व्यापार को बढ़ाने में लगी हुई है जिस वजह से उन कंपनी को आर्थिक सहायता के रूप में यह कंपनी काफी ज्यादा सहायता के साथ अपने व्यापार को बढ़ाने वाली है जिसके कारण उनके बिजनेस में कही ग्रंथ होगी और आने वाले भविष्य में संभावना के साथ स्टॉक आगे दे सकता है।

IREDA कैसा रहेगा 2025 में

साल 2025 शुरू होने वाला है और अब शुरुआत से ही चर्चा होने लग गई है आने वाले भविष्य के स्टॉक की जिस कारण इस कंपनी की चर्चा होना शुरू हो गई है आपको बता दे पिछले 1 वर्ष में तो इस स्टॉक में काफी अच्छा रिटर्न दिया लेकिन अपने आईपीओ के बाद से ही लगातार तेजी दिखाने के बाद यह मार्केट से साइड हो गया परंतु बाजार अभी के समय काफी समस्याओं से जूझ रहा है जैसी बाजार एक पॉजिटिव संकट के साथ आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे सकता है

इस स्टॉक में भी काफी प्रभावशाली तेजी देखने को मिल सकती है मार्केट सेंटीमेंट सो इस स्टॉक के प्रति पॉजिटिव दिख रही है लेकिन एक्सपर्ट्स में प्रतिक्रिया प्रदर्शित नहीं किया जिस वजह से लंबे समय की कोई टारगेट प्राइस पर यहां कोई भी विराम नहीं लगाया जा सकता है।

IREDA के कुछ जरूरी फंडामेंटल

MetricValue
Market Cap₹ 52,935.53 Cr.
Advances₹ 0 Cr.
No. of Shares268.78 Cr.
P/E36.65
P/B5.67
Face Value₹ 10
Div. Yield0 %
Book Value (TTM)₹ 34.74
Operating Revenue₹ 4,963.94 Cr.
Net Profit₹ 1,252.23 Cr.
Promoter Holding75 %
EPS (TTM)₹ 5.37
Sales Growth42.56 %
ROE17.28 %
ROCE9.29 %
Profit Growth44.83 %

Read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में