ITC Hostal Demerger: आईटीसी के शेयरधारकों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा था, आईटीसी लिमिटेड से आईटीसी होटल का बिजनेस आज 6 जनवरी 2024 को अलग हो गया है और अब कंपनी फरवरी में शेयर बाजार में लिस्ट होने का प्लान बना रही है।
ITC Hostal Demerger
सोमवार 6 जनवरी 2025 को स्टॉक एक्सचेंज पर एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन 9:00 AM से 9:45 AM तक आयोजित किया गया था जो कि अब खत्म हो चुका है और खत्म होने पर आईटीसी लिमिटेड के शेयरों के लिए बाजार में 455.60 रुपए का प्राइस तय किया है। कंपनी का होटल बिजनेस अब अलग हो चुका है, इसलिए आईटीसी की प्राइस डिस्कवरी के लिए यह स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया था। नया शेयर प्राइस पिछले बंद भाव से 5.6% या 27 रुपए कम है।
ITC Hostal Demerger: 10 शेयर के बदले 1 शेयर
होटल बिजनेस डिमर्जर के अनुसार जिन निवेशकों के पास आईटीसी लिमिटेड के 10 शेयर है उन्हें आईटीसी होटल का 1 शेयर दिया जाएगा। आईटीसी के पास नई अलग हुई एनटीटी में 40% हिस्सेदारी है, बाकी के 60% हिस्सेदारी शेयर धारकों के पास होगी, जो आईटीसी में उनके हिस्सेदारी के अनुपात में होगी।
आईटीसी होटल की कब होगी लिस्टिंग
आईटीसी होटल डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट आज 6 जनवरी 2025 थी तो ऐसे में निवेशकों का यह प्रश्न है कि क्या आज ही आईटीसी होटल की लिस्टिंग होगी, तो आपको बता दे कि नहीं, आज शेयर बाजार में आईटीसी होटल की लिस्टिंग नहीं होगी। फिलहाल एक डमी ट्रिकर रहेगा। जिसकी वजह से निफ्टी में 50 स्टॉक और सेंसेक्स में 30 स्टॉक दिखाई देंगे ।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि आईटीसी होटल फरवरी 2025 तक लिस्ट हो सकता है और इसका प्राइस ₹100 से 125 रुपए के बीच तय किया जा सकता है।
ITC के होटल बिजनेस से संबंधित सभी संपत्तियां और निवेश जैसे Fortune Park Hotels, Srinivasa Resorts, WelcomHotels Lanka, आदि ITC Hotels में ट्रांसफर किए गए हैं।
read more:
- Suzlon Energy को 1 करोड़ रुपए का मिला नोटिस, क्या स्टॉक में आएगी गिरावट? बाजार खुलने पर रखें नजर
- Standard Glass Lining Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- इस Energy Stock को लगा बड़ा झटका, शेयर में आ सकती है भारी गिरावट, स्टॉक पर रखें कड़ी नजर!
- तहलका मचाएगा ये Railway Stock, मिला बहुत बड़ा ऑर्डर, सोमवार को रखें नजर
- कमाई का मौका, Suzlon Energy में आ सकती है बंपर तेजी, 5 सालों में दिया 2,200% का तगड़ा रिटर्न!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।