Kfintech Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040

Kfintech Share Price Target: मंगलवार को शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला और अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार की इसी गिरावट के बीच कैफीन टेक्नोलॉजीज के शेयर में 5% की तगड़ी तेजी देखने को मिली। तो आईए जानते हैं कि कैफीन टेक्नोलॉजीज इसका शेयर आने वाले समय में कितना रिटर्न दे सकता है। देखें Kfintech Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030.

Kfintech: कैफीन टेक्नोलॉजीज शेयर

मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, परंतु कारोबार का अंत गिरावट के साथ हुआ और आज बुधवार 25 दिसंबर को बाजार की छुट्टी थी। मंगलवार को कैफीन टेक्नोलॉजीज के शेयर में 4.36% की बंपर तेजी देखी गई है। आईए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

Kfin Technologies Share Price

कैफीन टेक्नोलॉजीज एक मजबूत फंडामेंटल्स वाला स्टॉक है। यह स्टॉक मंगलवार को 61.75 रुपए या 4.36% की शानदार बढ़त के साथ 1476.95 रुपए पर बंद हुआ। कैफीन टेक्नोलॉजीज का 52 वीक हाई 1524.70 रुपए है जो कि इसने मंगलवार, 24 दिसंबर, 2024 को बनाया है। वहीं इसका 52 वीक लो 469.20 है।

HoldingSep 2024
Promoter33.04%
Retail or Others21.74%
foreign institution24.61%

केवल 6 महीनों में ही पैसा किया डबल

कैफीन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 20% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक महीने में 36%, 3 महीने में 33.26% का उछाल देखने को मिला है। वहीं पिछले 6 महीनों में स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है और पिछले 1 साल में 200%, 3 साल में 302% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

कैफ़ीन टेक्नोलॉजीज आईपीओ 19 दिसंबर 2022 को आया था और 29 दिसंबर 2022 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था‌ लिस्टिंग से लेकर अब तक इस आईपीओ ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 25,355 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.40% है।

Kfintech Share Price Target 2025 to 2040

YearsTarget price ( rupees) 
20251655-1943
20261999-2152
20272252-2459
20282527-2750
20292750-2939
20303000-3420
20403420-4302
https://apanikhabr.in/transrail-ipo-allotment-stutas-check-linkintime/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment