Landmark Immigration IPO: लैंडमार्क इमिग्रेशन आईपीओ 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जनवरी को बंद होगा लैंडमार्क इमीग्रेशन आईपीओ का प्राइस केवल 72 रुपए है। आईए जानते हैं कि इस आईपीओ में आपको कितना प्रॉफिट हो सकता ह
Landmark Immigration IPO Review
आईपीओ शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प है। अगर निवेशक को कोई जबरदस्त आईपीओ अलॉट हो जाता है तो निवेशकों का पैसा डबल भी हो जाता है, तो आज हम ऐसे ही एक आईपीओ के बारे में बात कर रहे हैं जो कि गुरुवार 16 जनवरी 2025 को खुलने वाला है और इस आईपीओ में निवेशक सोमवार 20 जनवरी 2025 तक निवेश कर सकते हैं।
लैंडमार्क इमीग्रेशन आईपीओ में कंपनी 40.32 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 56 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।
Landmark Immigration IPO Price
लैंडमार्क इमीग्रेशन आईपीओ का प्राइस बैंड ₹70 से ₹72 प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 1,15,200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट सहित 2 लाॅट का है, जिसकी राशि 2,30,400 रुपए है।
Landmark Immigration IPO Allotment
लैंडमार्क इमीग्रेशन आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार 21 जनवरी 2025 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलॉट नहीं होता है उन्हें बुधवार 22 जनवरी 2025 को रिफंड कर दिया जाएगा।
Landmark Immigration IPO Listing
लैंडमार्क इमीग्रेशन आईपीओ की लिस्टिंग गुरुवार 23 जनवरी 2025 को बीएसई और एसएमई पर होगी।
Landmark Immigration IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार लैंडमार्क इमीग्रेशन आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 72 रुपए पर हो सकती है।
आईपीओ का रिजर्वे हिस्सा
लैंडमार्क इमीग्रेशन आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशक के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
क्या करती है कंपनी?
लैंडमार्क इमीग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी। यह वैश्विक परामर्श सेवाओं के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी विदेश में अध्ययन करने के लिए इच्छुक छात्रों के लिए वैश्विक शिक्षा परामर्श और मुख्य रूप से कनाडा में वीजा, पर्यटन ,व्यवसाय और स्थाई निवास के लिए काम करती है।
आईपीओ का उद्देश्य
लैंडमार्क इमीग्रेशन कंपनी आईपीओ से जुड़े गए फंड का उपयोग नई शाखाएं स्थापित करने के लिए, अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
- Suzlon नहीं इस Energy Stock में आई 20% की भारी गिरावट, डुब गए निवेशकों के पैसे, क्या है कारण?
- Indian Railway PSU पर आई बड़ी खबर, शेयर में आ सकती है तूफानी तेजी! बाजार खुलने पर रखें नजर
- इस PSU Stock में आई 5 सालों की सबसे बड़ी गिरावट, एक हफ्ते में लुढ़का 16%, क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
- इस Railway PSU Stock में आएगी धुआंधार तेजी, जाएगा 490 के पार!
- पैसे रखें तैयार, कल से खुल रहे हैं ये 2 IPO, होगी ताबड़तोड़ कमाई?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।