Larsen & Toubro को लगा बड़ा झटका, कंपनी से 70000 करोड़ का छिना नेवी कॉन्ट्रैक्ट, शेयरों में होगा असर?

by Ajay
Date
Larsen & Toubro
---Advertisement---

Larsen & Toubro: 90 घंटे काम की नसीहत देने वाली लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी को सरकार की तरफ से बड़ा झटका लगा है। जब से कंपनी के अध्यक्ष ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है तब से इंजीनियर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलएनटी काफी चर्चा में है। शुक्रवार को एलएंडटी कंपनी का शेयर 1.29% की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Larsen & Toubro को लगा बड़ा झटका

डिफेंस मिनिस्टर ने इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने 6 पनडुब्बियों खरीदने के लिए 17000 करोड रुपए का एक टेंडर पास किया था। इसके लिए लार्सन एंड टुब्रो ने भी बोली लगाई थी। लेकिन रक्षा मंत्रालय का कहना है कि कंपनी ने शर्तों का पालन नहीं किया है। भारतीय नौसेना प्रोजेक्ट 75 इंडिया के तहत ऐसी पनडुब्बिया खरीदना चाहते हैं जिनमें तीन सप्ताह तक पानी के नीचे रहने की क्षमता हो। एएनआई के मुताबिक रक्षा सूत्रों ने बताया है कि एलएनटी ने स्पेनिश कंपनी Navantia के साथ प्रस्ताव दिया था लेकिन यह नेवी की आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं था। इस कारण इसे खारिज कर दिया गया है।

2032 तक आएगी पहली पनडुब्बी

यह जानकारी मिली है कि अगर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाते हैं तो पहली पनडुब्बी 2032 तक डिलीवर होने की उम्मीद है जो हस्ताक्षर की तारीख से 7 साल बाद है। यह सौदा रक्षा मंत्रालय के अधिग्रहण परियोजना प्रोजेक्ट 75 के तहत हो रहा है। लार्सन एंड टुब्रो भारतीय नौसेना के लिए स्ट्रेटेजिक पनडुब्बी परियोजनाओं में शामिल रही है। इसकी मुख्य रूप से रक्षा बलों की परियोजनाओं को सपोर्ट करने के लिए दोनों समुद्र तटों पर सुविधाएं है।

90 घंटे का क्या है मामला?

एलएंडटी हाल ही में अपने अध्यक्ष और एमडी एसएन सुब्रमण्यम के एक बयान के कारण काफी चर्चा में थी। Reddit पर उनका एक वीडियो आया था जिसमें वह कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने के नसीहत दे रहे थे। उनका कहना था कि अगर उनका बस चलता तो वह रविवार को भी कर्मचारियों को ऑफिस बुलाकर उनसे काम करवाते। वीडियो में वह कर्मचारियों से कह रहे हैं, ‘घर पर बैठकर आपका क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? चलो, ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो.’ इस कारण वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे।

Larsen & Toubro Share Price

लार्सन एंड टुब्रो का शेयर शुक्रवार को 1.29% की गिरावट के साथ 3458.20 पर बंद हुआ था। लार्सन एंड टूब्रो का 52 वीक हाई 3963.50 रुपए और 52 वीक लो 3175.05 रुपए रहा है। लार्सन ऐंड टुब्रो के स्टॉक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 158% का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले हफ्ते 4 प्रतिशत, पिछले 1 महीने में 6% है और पिछले 1 साल में 4% की गिरावट देखने को मिली है।

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में