Link intime IPO Allotment Stutas: 100% से ज्यादा रिटर्न देगा ममता मशीनरी आईपीओ, चेक करें आपको मिला है या नहीं?

by Ajay
Date
Link intime IPO Allotment Stutas
---Advertisement---

Link intime IPO Allotment Stutas: ममता मशीनरी आईपीओ काफी चर्चा में चल रहा है और इस आईपीओ का अलॉटमेंट भी फाइनल हो चुका है‌. आप लिंक इन टाइम लिमिटेड के वेबसाइट की सहायता से Mamata Machinery IPO Allotment Stutas चेक कर सकते हैं, आईए जानते हैं।

ममता मशीनरी आईपीओ

ममता मिशनरी आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 24 दिसंबर को शेयर अलाॅट किए गए हैं। ममता मशीनरी कंपनी इस आईपीओ के जरिए 179.39 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में 075 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तैयारी किए जाएंगे।

ममता मशीनरी आईपीओ प्राइस बैंड

ममता मशीनरी आईपीओ का प्राइस बैंड ₹230 से 243 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। इस आईपीओ में लोट साइज 61 शेयर का था, यानी कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,823 रुपए का निवेश करना था। ममता मशीनरी आईपीओ 194.95 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

How To Check Mamata Machinery IPO Allotment Status Online

  • इस लिंक पर क्लिक करे।
  • ‘इक्विटी’ पर क्लिक करें।
  • लिस्ट से ‘ममता मशीनरी लिमिटेड’ चुनें।
  • अपना आवेदन नंबर और पैन कार्ड आईडी डालें
  • पुष्टि करें कि आप रोबोट नहीं हैं और सबमिट करें।

Link intime IPO Allotment Stutas

ममता मशीनरी आईपीओ स्टेटस लिंक इन टाइम (linkintime) लिमिटेड के वेबसाइट के माध्यम से भी आप चेक कर सकते हैं।

  • लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘ममता मशीनरी लिमिटेड’ चुनें।
  • आवेदन संख्या/डीमैट खाता/पैन ऑप्शन चुनें और डिटेल दर्ज करें।
  • कैप्चा दर्ज करें।
  • ‘सबमिट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

ममता मशीनरी आईपीओ लिस्टिंग

ममता मशीनरी आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 तय की गई है।

Mamta Machinery IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ममता मशीनरी आईपीओ जीएमपी 260 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को 107% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 503 रुपए पर हो सकती है।

क्या करती है कंपनी?

ममता मिशनरी लिमिटेड कंपनी की स्थापना अप्रैल 1979 में हुई थी। यह कंपनी प्लास्टिक बैग, पाउच, पैकेजिंग और एक्सटूजन उपकरण बनाने के लिए मशीनों का निर्माण और निर्यात करती है। कंपनी पैकेजिंग उद्योग के लिए विनिर्माण समाधान प्रदान करती है। इसी के साथ एफएमसीजी खाद्य और पेय उद्योगों को सेवाएं प्रदान करती है।

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में