Motilal Oswal ने खरीदारी के लिए बताए ये 8 स्टॉक्स, पाएं 50% का बंपर रिटर्न!

by Ajay
Date
Motilal Oswal Stock
---Advertisement---

Motilal Oswal Stock: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार काफी नीचे आ चुका है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगले तीन हफ्तों में अर्निंग अच्छी रहे तो विदेशी निवेशकों की वापसी हो सकती हैं। ऐसे में निवेशक कुछ चुनिंदा शेयरों में खरीदारी कर अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं। इसी बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जनवरी महीने में निवेशकों के लिए कुछ ऐसे स्टॉक बताए हैं जो कि निवेशकों को 50% तक का बंपर रिटर्न देने वाले हैं।

अगर आप भी जनवरी में 50% तक का रिटर्न पाना चाहते हैं तो इन स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इन स्टॉक्स को बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस भी बताया है आईए जानते हैं।

ICICI Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। शुक्रवार को यह स्टॉक 1249.85 रुपए पर बंद हुआ था। मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक के लिए 1550 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 132% का रिटर्न दिया है।

HCL Tech Share Price Target

ब्रोकरेज फ्रम ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। यह स्टॉक गिरावट वाले बाजार में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। शुक्रवार को स्टॉक में 3% की तेजी देखने को मिली थी। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 2400 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 245% का रिटर्न दिया है।

L&T Share Price Target

कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलएंडटी पर मोतीलाल ओसवाल ने बाय रेटिंग दी है और ₹5300 का टारगेट प्राइस बताया है। पिछले 5 साल में स्टॉक में 215% का रिटर्न दिया है।

PN Gadgil Jewellers Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मिड कैप जेम्स एंड ज्वेलरी कंपनी PN Gadgil Jewellers पर खरीदारी करने की सलाह दी है और 950 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक ₹636.90 रुपए पर बंद हुआ था।

LT Foods Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मिडकैप एग्री प्रोडक्ट्स कंपनी एलटी फूड्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और 520 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। अगले 1 साल में स्टॉक में 29% की तेजी देखने को मिल सकती है।

Anant Raj Share Price Target

मिडकैप रेजिडेंशियल, कमर्शियल प्रोजेक्ट्स अनंत राज (Anant Raj) पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. शेयर 885.55 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 1,100 रुपये दिया है. मार्केट कैप 30,276.14 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक में 24% का अपसाइड दिख सकता है.

Max Healthcare Share Price Target

हॉस्पिटल कंपनी मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. शेयर 1149.45 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 1,380 रुपये दिया है. मार्केट कैप 1,11,741.72 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक में 20% का अपसाइड दिख सकता है.

M&M Share Price Target

ऑटो कंपनी M&M पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. शेयर का भाव 3092.05 रुपये है. टारगेट प्राइस 3,420 रुपये दिया है. मार्केट कैप 3,84,505.33 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक में 11% तक अपसाइड दिख सकता है.

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।


Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में