ONGC Share Price: ओएनजीसी के स्टॉक में आज जबरदस्त उछाल आया और स्टॉक बढ़त के साथ 263.49 रुपए पर बंद हुआ है ओएनजीसी के शेयरों को ब्रोकरेज ने बाय रेटिंग दी है और ब्रोकरेज ने कहा है कि आने वाले समय में यह 42% तक का बंपर रिटर्न देने वाला है।
ONGC Share मे आई तूफानी तेजी
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज बढत के साथ हुई। निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ तो वहीं सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त के साथ ओपन हुआ। इससे पहले सोमवार को एचएमपीवी वायरस की पुष्टि होने पर बाजार में गिरावट देखने को मिली।
महारत्न कंपनी ओएनजीसी के शेयर में आज 5% की बंपर तेजी देखने को मिली। इस तेजी के पीछे की वजह ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की नई रेटिंग है। ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने महारत्न कंपनी ओएनजीसी को बाय रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस भी बताया है।
CLSA ने दी बाय की रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने ओएनजीसी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और ब्रोकरेज ने 360 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। CLSA ने अपनी इस रेटिंग के पीछे कई वजह बताई है, ब्रोकरेज का कहना है कि इस साल कंपनी का प्रोडक्शन बनने की उम्मीद तेजी के साथ है। जिससे कंपनी के घरेलू तेल और गैस आउटपुट में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
CLSA ने विंडफाल टैक्स हटाए जाने को भी नोटिस भेजा है। इस टैक्स के हटने से भी कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इन्हीं सब फैक्टर को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने ओएनजीसी के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है।
ONGC Share Price
ओएनजीसी का स्टॉक आज 3.60% के बढ़त के साथ 263.49 रुपए पर बंद हुआ है। ओएनजीसी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 345 और 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 209.70 रुपए रहा है। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा स्टॉक में 70% बाय रेटिंग दी गई है।
ओएनजीसी का मार्केट कैप 3,19,917 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 4.82% है। कंपनी का ROE 11.67% है। ओएनजीसी के स्टॉक में 58.90% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 13.95% रिटेल निवेशकों की और 11.10% अन्य निवेशकों के हिस्सेदारी है।
read more:
- Suzlon Energy को छोड़ो इस 3₹ के Penny Stock को देखो मौका कमाई का ?
- ₹3 के Penny Stock पर टूट पड़े निवेशक, बनाए रखें नजर, बदल सकती है जिंदगी!
- लग गया 50₹ से भी कम का Penny Stock हाथ जाने क्या हैं स्टॉक का नाम ?
- Parmeshwar Metal Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- पैसा रखिए तैयार! इस हफ्ते आ रहे है 7 बड़े IPO, निवेशकों को करेंगे मालामाल, GMP…
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।