Parmeshwar Metal Share Price Target : परमेश्वर मेटल कंपनी 9 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली है और लिस्टिंग के पहले दिन यह निवेशकों को 65% से ज्यादा का मुनाफा दे सकती है।
Parmeshwar Metal IPO
परमेश्वर मेटल आईपीओ गुरुवार 2 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और सोमवार 6 जनवरी यानी कि आज बंद हुआ है। परमेश्वर मेटल कंपनी इस आईपीओ के जरिए 24.74 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी 40.56 लाख नए शेयर जारी करेगी।
Parmeshwar Metal IPO Price
परमेश्वर मेटल आईपीओ का प्राइज बैंड 57 रुपए से 61 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था और आईपीओ का लोट साइज 2000 शेयर का था।
Parmeshwar Metal IPO Allotment
परमेश्वर मेटल आईपीओ आज बंद हो चुका है और निवेशकों को शेयर मंगलवार, 7 जनवरी, 2025 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हो जाता है उन्हें बुधवार, 8 जनवरी , 2025 को शेयर दिए जाएंगे और जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं होता है उन्हें भी उसी दिन रिफंड कर दिया जाएगा।
Parmeshwar Metal IPO Listing
परमेश्वर मेटल आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 9 जनवरी, 2025 तय की गई है।
Parmeshwar Metal IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार परमेश्वर मेटल आईपीओ जीएमपी आज ₹40 पर है। इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के पहले के दिन 65.57% का रिटर्न दे सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 101 रुपए पर हो सकती है।
क्या करती है कंपनी?
परमेश्वर मेटल लिमिटेड कंपनी की स्थापना अगस्त 2016 में हुई थी। यह कंपनी तांबे के स्क्रेप को रिसाइकल करके तांबे के तार और छड़ें बनाती है। कंपनी का विनिर्माण इकाई गुजरात के देहगाम में स्थित है।
परमेश्वर मेटल कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग तांबा पिघलने के वाली भट्टी का नवीकरण करने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
Parmeshwar Metal Share price Target 2025 To 2040
Year | TATA Motors 1st Share Price Targets (₹) | TATA Motors 2nd Share Price Targets (₹) |
---|---|---|
2025 | 165 | 350 |
2026 | 400 | 602 |
2027 | 630 | 804 |
2028 | 832 | 990 |
2029 | 1000 | 1198 |
2030 | 1200 | 1458 |
2040 | 2000 | 4000 |
Read more :
- ITC से अलग हुआ ITC Hostal Business, Hold रखें शेयर, फरवरी में हो सकती है लिस्टिंग!
- इस Railway PSU Stock को लगातार मिल रहे है ऑर्डर पर ऑर्डर, रखें नजर, फोकस में रहेगा स्टॉक
- लगातार 3 दिनों से 20% का रिटर्न दे रहा है ये स्टॉक, पिछले 1 हफ्ते में दिया 65% का तगड़ा रिटर्न, क्या जारी रहेगी तेजी?
- पैसा रखिए तैयार! इस हफ्ते आ रहे है 7 बड़े IPO, निवेशकों को करेंगे मालामाल, GMP…
- मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 Stocks पर दिया बड़ा टारगेट, 2025 में मचाएंगे धमाल, 38% का देंगे बंपर रिटर्न
- कोरोना से भी खतरनाक चीनी वायरस ने भारत में ली एंट्री, शेयर बाजार हुए धड़ाम, क्या होगा कल?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।