Railway PSU Stock RITES: रेलवे पीएसयू स्टॉक राइट्स लिमिटेड को नए साल के पहले दिन विदेश से एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। आर्डर मिलते ही कंपनी को शेयरों में तेजी देखने को मिली और स्टाॅक 1.22% की तेजी के साथ बंद हुआ है। कल 31 दिसंबर 2024 को साल के आखिरी दिन RITES के स्टॉक में 11% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी।
राइट्स को मिला 9.7 मिलियन का बड़ा ऑर्डर
सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट पूरा करने वाली कंपनी राइट्स लिमिटेड को नए साल के पहले दिन गुयाना सरकार से 9.7 मिलियन डॉलर का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह आर्डर अगले 24 महीनों के अंदर पूरा करना है। ऑर्डर की खबर आते हैं कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली और स्टॉक हरे निशान में बंद हुआ।
राइट्स लिमिटेड को इससे पहले 17 दिसंबर 2024 को मेरठ डेवलपमेंट अथॉरिटी से 122.6 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था। दिसंबर के महीने में उससे पहले विदेश मंत्रालय से 297.67 करोड रुपए का आर्डर मिला था। 30 सितंबर 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 6581 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। कंसल्टेंसी का आर्डर शेयर 38%, ट्रंकी के प्रोजेक्ट का 38% और एक्सपोर्ट्स रिलेटेड ऑर्डर बुक 18% है।
कंपनी ने प्रोजेक्ट को 55 देशों में किया एग्जीक्यूट
राइट्स लिमिटेड कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है। यह ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सेक्टर में काम करती है। कंपनी को 50 सालों से अधिक का अनुभव है और दुनिया के 55 देशों में इसने प्रोजेक्ट को एग्जीक्यूट किया है। इसमें एशिया, अफ्रीका, लैटिन, अमेरिका, साउथ अमेरिका, मिडल ईस्ट रीजन शामिल है।
राइट्स शेयर परफॉर्मेंस
रेलवे पीएसयू स्टॉक राइट्स आज 1.5% की बढ़त के साथ 295.20 रुपए पर बंद हुआ है। राइट्स का 52 वीक हाई 412.98 रुपए और 52 वीक लो 446.70 रुपए रहा है।
3 साल में 130% कर दिया रिटर्न
इस रेलवे पीएसयू स्टॉक की आज की तेजी के बाद पिछले 5 दिनों में स्टॉक ने 7% का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 1 महीने में 3% की तेजी आई है पिछले 3 महीने में 16%, 6 महीने में 15% की गिरावट देखने को मिली है। 1 साल में यह स्टॉक 17% तक चढ़ चुका है और पिछले 3 सालों में 129% और 5 साल में 104% से ज्यादा रिटर्न दिया है।
राइट्स लिमिटेड का मार्केट कैप 12847 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 3.37% है। अभी हाल ही में कंपनी ने निवेशकों को 1.75 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। राइट्स के स्टॉक में 72.20% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है तो वहीं रिटेल निवेशकों की 14.97% और अन्य निवेशक की 6.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
- IREDA Share Price: नए साल के पहले दिन Navaratna PSU Stock में आई तूफानी तेजी! निवेशक मालामाल, जानें कारण
- Zomato Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- आज से ITC Hotels का होने जा रहा है डिमर्जर, ITC के 10 शेयर के बदले मिलेगा 1 शेयर, रिकॉर्ड डेट नजदीक
- Suzlon Energy को लगातार मिल रही है गुड न्यूज़, क्या नए साल पर मचाएगा धमाल?
- कमाई करने का मौका,Railway PSU Stock RVNL को मिला बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बनेगा स्टॉक!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।