तहलका मचाएगा ये Railway Stock, मिला बहुत बड़ा ऑर्डर, सोमवार को रखें नजर

Railway Stock: स्मॉल कैप कंपनी ओरिएंटल रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने से पहले ही कंपनी के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है तो ऑर्डर की न्यूज़ के बाद तो शेयर तहलका मचाने वाले हैं। शुक्रवार को ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर 3.08% की बढ़त के साथ 343.45 रुपए पर बंद हुआ है।

Railway Stock:Oriental Rail Infrastructure Order

स्मॉल कैप कंपनी ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 3 जनवरी शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे मॉर्डन कोच फैक्ट्री रायबरेली से बड़ा ऑर्डर मिला है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी देखी गई है. सोमवार को बाजार खुलने के बाद ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पर नजर रखें. आपको बता दें कि यह कंपनी 3 दशक पुरानी है. BSE पर यह साल 1996 में लिस्ट हुई थी.

Oriental Rail Infrastructure Order: 5.18 करोड़ रुपए का मिला बड़ा ऑर्डर

ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार उन्हें मॉडर्न कोच फैक्ट्री (MCF), रायबरेली, भारतीय रेलवे से 5,18,34,709.60 रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 25 LHB नॉन-एसी सेकंड क्लास दीनदयालु (LWS-DD) कोच के निर्माण और सप्लाई के लिए है. कंपनी को यह काम टर्नकी आधार पर दिया गया है, जिसका मतलब है कि उन्हें कोच के डिजाइन, निर्माण, और सप्लाई की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी. डिलीवरी की समय सीमा 20 अगस्त 2025 होगी. 

Oriental Rail Infrastructure Ltd Order: रेलवे वैगन्स के लिए बनाती है कंपोनेंट्स

ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर की वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में ऑर्डर बुक 1,729.41 करोड़ रुपए थी. वहीं, जून तिमाही के रिजल्ट के साथ में कंपनी ने कहा था कि उसका ऑर्डर बुक इन-हैंड 1350 करोड़ रुपए का है. आपको बता दें कि Oriental Rail Infrastructure रेलवे वैगन्स के लिए कई तरह के कंपोनेंट बनाती है. यह रेलवे के हर तरह के कोच के लिए सीट एंड बर्थ बनाती है. इसकी  सब्सिडियरी ओरिएंटल फाउंड्री लिमिटेड रोलिंग स्टॉक भी बनाती है. 

Oriental Rail Infrastructure Share: पांच साल में दिया 605.15% रिटर्न 

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर BSE पर 3.08% या 10.25 अंकों की बढ़त के साथ 343.45 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 445 रुपए और 52 वीक लो 218 रुपए है. साल के पहले तीन दिन में कंपनी के शेयर में 5.43% की तेजी देखी गई है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर में 21.02%, पिछले एक साल में 27.52% और पिछले पांच साल में 605.15% रिटर्न दिया है. रेलवे कंपनी का मार्केट कैप 2.12 हजार करोड़ है.

https://apanikhabr.in/suzlon-energy-share-price-target/

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment