Ramky Infrastructure Share: रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी को हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से 215.08 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने यह जानकारी 24 दिसंबर, 2024 को शेयर बाजार को दी है। ऑर्डर की खबर मिलते ही शेयर में हलचल देखने को मिली।
Ramky Infrastructure Share
रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो की निर्माण और बुनियादी ढांचे से जुड़े काम करती है। कंपनी सड़कों, जल और अपशिष्ट जल परियोजना, औद्योगिक पार्क और अपशिष्ट प्रबंधन, सिंचाई, परिवहन, बिजली परेषण और वितरण, का काम करती है। रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1994 में हुई थी और इसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में है।
रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला बड़ा ऑर्डर
रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को हैदराबाद में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का आर्डर मिला है। यह परियोजना 5 साल की अवधि के लिए हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वॉटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड के अधिकार क्षेत्र के तहत सीवेज उपचार संयंत्रो और उनके संबंध्द अवरोधन और डायवर्जन प्रणालियों के संचालन प्रबंधन और रखरखाव के लिए है। कंपनी ने जानकारी दी है कि परियोजना में संबंधित पक्षपात पूर्ण लेनदेन शामिल नहीं है। इस ऑर्डर का मूल्य 215.08 करोड़ रुपए है।
कंपनी को NSE और BSE से मिली चेतावनी
इस बीच, NSE और BSE ने मंगलवार को रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर को चेतावनी पत्र जारी किया। पत्रों में कंपनी को जोखिम प्रबंधन समिति की बैठकें आयोजित करने के संबंध में लागू नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। कंपनी ने अपनी पिछली दो बैठकें 10 अगस्त, 2023 और 12 फरवरी, 2024 को आयोजित की थीं। हालांकि, इन बैठकों के बीच की दूरी 180 दिनों की निर्धारित सीमा से अधिक है, जो नियामक मानदंडों का उल्लंघन है।
रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर परफॉर्मेंस
रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर शुक्रवार को 0.7% की गिरावट के साथ 618.95 रुपए पर बंद हुआ है। रामकी इन्फ्रास्ट्रक्चर ने पिछले एक हफ्ते में निवेशकों को 1% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन महीनों में 6% की गिरावट आई है। जबकि स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में 6%, 3 साल में 191% और 5 साल में 1,896% से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न दिया है।
रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर का 52 वीक हाई 1009.05 रुपए और 52 वीक लो 4,265 रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 4265 करोड़ रुपए हैं।
read more
- Unimech Aerospace Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- 5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है ये Pharma Stock, कंपनी पहली बार कर रही है Stock Split
- Best Stocks 2025: नए साल पर खरीदे ये 5 स्टॉक्स, होगा 63% का तगड़ा मुनाफा!
- Suzlon Energy पर आई बड़ी खबर! SEBI ने Insider Trading पर लगा दी रोक, ट्रेडिंग बंद!
- ₹2 का Penny Stock बना Suzlon का बाप, 1 हफ्ते में 43% चढ़ा और 3 साल में 730% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- खुशखबरी! कर्ज मुक्त हुआ Vodafone Idea, आएगी तूफानी तेजी, स्टॉक पर रखें नजर
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।