Bonus share: जूते बनाने वाली कंपनी रेडटेप लिमिटेड ने हाल ही में जानकारी दी है कि वह निवेशकों को 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री देगी और इसी के साथ डिविडेंड का सुनहरा उपहार भी देगी। आईए जानते हैं कि इसकी रिकॉर्ड डेट कब है?
Redtape Bonus Share or Dividend
स्मॉल कैप कंपनी रेडटेप लिमिटेड ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बोनस शेयर और डिविडेंड देने की घोषणा की है और कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को दी थी, जानकारी मिलते ही स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और स्टॉक 5% ऊपर चढ़ गया था। शुक्रवार को यह स्टॉक 0.10% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
Redtape Dividend News
रेडटेप कंपनी की 26 दिसंबर 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी जिसमें कंपनी ने 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह कंपनी द्वारा अपने मुनाफे का वह हिस्सा है जो शेयर धारकों को नगद भुगतान के रूप में दिया जाता है।
रेडटेप कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान करते हुए शेयर बाजार को यह जानकारी दी है कि वह अपने शेयर धारकों को ₹2 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी।
Redtape Bonus
26 दिसंबर गुरुवार को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने डिविडेंड के साथ ही निवेशकों को 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि कंपनी निवेशकों को प्रत्येक 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर देगी। जिसके फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर रखा गया है और इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट दिया कर दी गई है।
Redtape Bonus Share or Dividend Record Date
रेडटेप बोनस शेयर और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी 2024 तय की गई है। जो भी निवेशक बोनस शेयर और डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं उनके पास 3 जनवरी तक इस कंपनी के शेयर होना जरूरी है।
रेडटेप शेयर परफॉर्मेंस
रेडटेप का शेयर शुक्रवार को 0.10% की बढ़त के साथ 888.15 रुपए पर बंद हुआ है। रेडटेप का 52 वीक हाई 980 रुपए और 52 वीक लो 457.70 रुपए रहा है। रेडटेप कंपनी का मार्केट कैप 12280 करोड रुपए हैं।
1 साल में पैसा किया डबल
अगर रेडटेप कंपनी के स्टॉक कि पिछले परफॉर्मेंस देखी जाए तो यह स्टॉक पिछले एक हफ्ते में 1 प्रतिशत टूट चुका है। जबकि, एक महीने में 8%, 3 महीने में 21% और 6 महीने में 15% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में यह स्टॉक 92% तक चढ़ चुका है। जबकि, पिछले 3 साल में स्टॉक ने 85% का रिटर्न दिया है।
read more
- Unimech Aerospace Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- 5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है ये Pharma Stock, कंपनी पहली बार कर रही है Stock Split
- Best Stocks 2025: नए साल पर खरीदे ये 5 स्टॉक्स, होगा 63% का तगड़ा मुनाफा!
- Suzlon Energy पर आई बड़ी खबर! SEBI ने Insider Trading पर लगा दी रोक, ट्रेडिंग बंद!
- ₹2 का Penny Stock बना Suzlon का बाप, 1 हफ्ते में 43% चढ़ा और 3 साल में 730% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।