इस Railway PSU Stock को लगातार मिल रहे है ऑर्डर पर ऑर्डर, रखें नजर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Railway PSU Stock: नवरत्न रेलवे पीएसयू स्टॉक राइट्स को लगातार ऑर्डर पर ऑर्डर मिल रहे हैं, इस कंपनी को नए साल के पहले दिन और दूसरे दिन दो बड़े आर्डर मिले हैं। नया साल आते ही इस कंपनी को लगातार उपहार मिल रहा है और यह स्टॉक काफी चर्चा में भी आ गया है। एक्सपर्ट का कहना है कि ऑर्डर के दम पर स्टॉक निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देगा। आइए जानते हैं।

RITES को मिल रहे हैं लगातार ऑर्डर

नवरत्न रेलवे पीएसयू राइट्स लिमिटेड को नए साल के दूसरे दिन भी बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। गुरुवार को कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के भिलाई प्लांट से 69.78 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। इससे पहले कंपनी को नए साल के पहले दिन रिपब्लिक आफ गयाना के मंत्रालय से आर्डर मिला था।

यही नहीं, रेलवे पीएसयू की सब्सिडियरी REMC LTD ने मिनीरत्न रेलवे पीएसयू आईआरएफसी के साथ एक समझौते पर भी साइन किया है। आज 3 जनवरी को स्टॉक लगभग 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

राइट्स को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर

राइट्स लिमिटेड के रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, सेल से मिले इस आर्डर के तहत कंपनी भिलाई स्टील प्लांट में WDS6 लोकोमोटिव की मरम्मत का काम करेगी। यह काम 3 साल तक चलेगा और इसमें 43 लोकोमोटिव की मरम्मत की जाएगी। कंपनी ने बताया है कि यह आर्डर घरेलू है और इसमें किसी भी तरह का प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप का कोई निजी हित नहीं है

Return on Equity
10 Years:19%
5 Years:20%
3 Years:20%
Last Year:17%

कंपनी को 1 जनवरी को भी मिला था ऑर्डर

राइट्स लिमिटेड ने इससे पहले एक जनवरी को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि उसे गुयाना में पलमायरा से मोल्सन क्रीक हाईवे को अपग्रेड करने के लिए इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर की कुल कीमत 97 लाख 13 हजार 470 अमेरिकी डॉलर (83.29 करोड़ रुपए) है. यह प्रोजेक्ट 60 महीनों में पूरा होगा, जिसमें 36 महीने निर्माण से पहले और निर्माण के लिए और 24 महीने निर्माण के बाद शामिल हैं.

Shareholding Pattern

Numbers in percentagesQuarterlyYearlyTrades

4 Recently

DataDec 2022Mar 2023Jun 2024Sep 2024
Promoters +72.20%72.20%72.20%72.20%
FIIs +2.61%3.37%3.50%3.20%
DIIs –15.78%15.89%10.78%9.63%
Life Insurance Corporation Of India8.158.156.276.27
Nippon Life India Trustee Limited5.82
Nippon Life India Trustee Ltd-A/C Nippon India6.032.232.24
Public Holding9.42%8.53%13.50%14.95%
No. of Shareholders1,11,6931,11,7012,65,9843,50,236

RITES Share Price

राइट्स का स्टॉक 3 जनवरी को लगभग 1% की बढ़त के साथ 295.20 पर बंद हुआ है। राइट्स इसका 52 वीक हाई 412.98 रुपए है और 52 वीक लो 259.75 रुपए है। राइट्स ने पिछले एक हफ्ते में निवेशकों को 7% का रिटर्न दिया है।

Compounded Sales Growth
10 Years:8%
5 Years:4%
3 Years:9%
TTM:-6%
https://apanikhabr.in/railway-psu-stock-rites-order-book/

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment