अभी के समय एक ऐसे स्टॉक कि आप सभी के बीच चर्चा करने वाले हैं जिसका शेयर प्राइस एक दिन में करीब 22 परसेंट की रिकवरी दिखाता हुआ बाजार में काफी अच्छी तेजी के साथ प्रदर्शन करता दिखा है जानते हैं इस कंपनी के बारे में इसके रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद हुए स्टॉक प्राइस की वैल्यूएशन को समझते हुए विस्तार से इस कंपनी के मुख्य बिंदुओं पर नजर डालते हैं।
जिस समय अभी के समय भारतीय शेयर बाजार में ऊंच नीच माहौल बना हुआ है इसी समय Pearl Global Share अपनी ऊंचाई को काफी तेजी से आगे लेकर जा रहा है पिछले 1 वर्ष में करीब 152 परसेंट की तेजी 6 महीने में 54 परसेंट की तेज दिखाई गई है और 5 सालों में तो भयंकर रिटर्न देते हुए 1900 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न प्रदान कर दिया गया है मतलब किसी ने 5 साल पहले इस कंपनी में ₹100000 का निवेश किया होता तो आज 19 गुना उसका पैसा हो गया होता जानते हैं इसके मुख्य फंडामेंटल
स्टॉक के फंडामेंटल
6466 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन 1409 करोड रुपए की शेयर प्राइस ₹5 की फेस वैल्यू के साथ ट्रेड कर रहा है यह स्टॉक करीब 1987 से गारमेंट सेक्टर में एक्सपोर्टर मैन्युफैक्चरर और मल्टीप्ल सोर्सिंग रीजन में अपना व्यापार कर रहा है भारत के अलावा साउथ एशिया सेगमेंट में भी इस कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है जहां में वूमेन और किड्स वियर सेगमेंट में यह अपने व्यापार को बढ़ाने में लगे हुए हैं 5 वर्षों में कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ CAGR करीब 26 परसेंट के आसपास रहिए कंपनी ने अपनी वर्किंग कैपिटल को काफी मजबूत किया है।
कैसे हैं कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट
कंपनी की सेल्स देखें तो सालाना दर से इंप्रूव होती दिख रही है जहां इस कंपनी की सेल दिसंबर 2023 में 704 करोड रुपए थी वही दिसंबर 2024 में करीब 1023 करोड रुपए पहुंच चुकी है नेट प्रॉफिट भी कंपनी का पॉजिटिव बना हुआ है मार्च 2024 में इस कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 169 करोड रुपए रहा है।
शेयर होल्डिंग पेटर्न
इस कंपनी में प्रमोटर्स 62% की होल्डिंग रखते हैं और 16 परसेंट के आसपास कंपनी में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल टिके के हुए हैं DII के द्वारा इस कंपनी में करीब 11% की होल्डिंग बना ही हुई है जो सितंबर 2024 में ही काफी तेजी से बढ़ाई गई है।
इन दिग्गज ने लगाया है यहां पैसा
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल के द्वारा इस कंपनी में करीब 12 लाख इक्विटी स्टॉक खरीदे गए हैं जिनकी हिस्सेदारी करीब दो परसेंट के आसपास बन जाती है इसके साथ यहां संजीव धीरज भाई शाह के द्वारा भी तीन परसेंट से ज्यादा की हिस्सेदारी को खरीदा गया है जिसके बाद में इस स्टॉक में तेजी का माहौल बनता नजर आया है मुकुल अग्रवाल जी के द्वारा 31 दिसंबर 2024 को यह डील की गई थी।
Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL) : RVNL को मिला ₹335 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट: ब्रोकरेज ने दी 26% तेजी की संभावना
Read more
- Suzlon Energy: एक बड़ा अपडेट, Dividend Plan और Growth
- NMDC शेयर ₹85 के पार जाने को तैयार, विशेषज्ञों ने खरीदारी की सलाह दी
- Railway PSU Stock को मिला बड़ा ऑर्डर रखें अपनी नजर पकड़ सकता है रफ़्तार !
- Suzlon Energy और Inox Wind मचा रहे हैं धमाल, 19% की आई बंपर तेजी, जाने अगला टारगेट प्राइस
- Saturday Stock Market Open:1 फरवरी शनिवार को खुला रहेगा शेयर बाजार, जानिए क्या आप भी कर पाएंगे ट्रेडिंग?
LIC Q3 परिणाम: LIC का जबरदस्त मुनाफा, शेयर में उतार-चढ़ाव जारी
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।