Suzlon Energy Share Price Target: ₹100 के पार जाएगा सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक, आज ही करें Buy

by Ajay
Date
Suzlon Energy Share Price Target
---Advertisement---

Suzlon Energy Share Price Target: शेयर बाजार में लगातार कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में 17 दिसंबर को 5% का अपर सर्किट देखने को मिला और 18 दिसंबर को स्टॉक में गिरावट आई। जबकि आज सुजलॉन एनर्जी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है।

Suzlon Energy News

भारतीय शेयर बाजार में लगातार चार दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। निफ़्टी 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,963 रुपए पर कारोबार कर रहा है तो वहीं सेंसेक्स 1.13% की गिरावट के साथ 79264.89 रुपए पर ट्रेड कर रहा है तो आईए जानते हैं कि बाजार की गिरावट के बीच सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक कहां तक जा सकता है।

सुजलॉन एनर्जी में आई तेजी

सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में आज 19 दिसंबर को उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक आज 66.50 रुपए पर ओपन हुआ और अब 11:58 पर यह शेयर 0.60% की गिरावट के साथ 67.47 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक 10:45 पर 68.40 रुपए पर देखा गया था, परंतु उसके बाद स्टॉक में गिरावट आई है।

मार्केट कैप91,982 करोड़ रुपए 
स्टॉक प्राइस67.17 रुपए 
52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य86.04 रुपए 
52 सप्ताह का न्यूनतम मूल्य33.90 रुपए 
5 सालों में रिटर्न3,791%
3 सालों में रिटर्न970%
1 साल में रिटर्न79.79%
1 महीने में रिटर्न13%

सुजलॉन एनर्जी ने 1 साल में पैसा किया डबल

सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक 17 दिसंबर को 5% के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ था। स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में निवेशकों को 40% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बीएसई एनालिस्ट के मुताबिक, सुजलॉन के शेयरों में 2024 में अब तक 80.46% का रिटर्न दिया है और पिछले दो सालों में 546% का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है।

सुजलॉन एनर्जी ने पिछले 1 साल में निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया है और पिछले 1 साल में स्टॉक में 88% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 3,697.79% का अविश्वसनीय रिटर्न दिया है।

Suzlon Energy Share Price Target 2025

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार सुजलॉन एनर्जी के शेयर का चार्ट स्ट्रक्चर काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। सितंबर में भी शेयर ने 86-87 रुपए के आसपास ऑल टाइम हाई पर कारोबार किया था। इसके बाद शेयर में करेक्शन देखने को मिला था। और अब शेयर ₹69 से ₹70 के आसपास के भाव पर बना हुआ है।

ईटी नाउ स्वदेश पर मार्केट एक्सपर्ट तेजस जी ने कहा है कि अगर Suzlon Energy Share इस लेवल को पार कर जाता है तो उसमें आगे शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। निवेशकों को सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में आई गिरावट का फायदा उठाना चाहिए और आप शॉर्ट टर्म निवेशक है तो  ₹59 के आसपास स्टॉपलॉस लगाकर इसे हॉल्ड भी कर सकते हैं।

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार अगले 6 महीनों में सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक 86 से 87 रुपए तक जा सकता है और अगले 1 साल में सुजलॉन का शेयर ₹100 का लेवल छू सकता है।

HoldingSep 2024
Promoter13.25%
Retail or Others54.03%
foreign institution23.72%

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में