635 रुपए पर जाएगा ये फूड डिलीवरी स्टॉक, गिरते बाजार में किया कमाल, आई 4% की तूफानी तेजी!

by Ajay
Date
Swiggy Share Price
---Advertisement---

Swiggy Share Price: शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली। परंतु गिरावट के बीच में ही भारतीय ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने कमाल कर दिया और 4% के तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ है। कारोबार के शुरुआती दौर में ही स्विग्गी के स्टॉक में बढ़त देखने को मिली। मार्केट एक्सपर्ट ने स्विग्गी के लिए बड़ा टारगेट बताया है आईए जानते हैं।

Swiggy Share Price

गुरुवार को शेयर बाजार की गिरावट के बीच क्विक-कॉमर्स कंपनी Swiggy के शेयरों में 6% तक का उछाल दिखा और 521.40 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. परंतु उसके बाद स्टॉक में हल्की गिरावट आई और कारोबार के अंत में 3.44% के बढ़त के साथ 507.50 रुपए पर बंद हुआ।

स्विग्गी कंपनी हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है और लिस्टिंग के बाद काफी चर्चा में रही है। स्विग्गी का आईपीओ प्राइस ₹390 रुपए पर था और अब यह शेयर 2 महीने के बाद 507 रुपए पर पहुंच चुका है।

इसकी कॉम्पटिटर कंपनी Zomato पर विदेशी ब्रोकरेज कंपनी Jefferies की ओर से इसी हफ्ते रेटिंग डाउनग्रेड करने की खबर आई थी, और उसी दिन स्टॉक 5% तक टूट गया था, लेकिन Swiggy के लिए आज अच्छी खबर आई है. Swiggy पर इंटरनेशनल ब्रोकरेज Bernstein बुलिश है और 27% का अपसाइड टारगेट दिया है।

Swiggy Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने Swiggy पर बाय रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹635 तय किया है, जो मौजूदा भाव ₹507 से 27% का अपसाइड है. Bernstein का मानना है कि Swiggy भारत की कंवीनियंस इकोनॉमी में विनर बन सकता है और आने वाले समय में तेज ग्रोथ दर्ज करेगा. Swiggy के वैल्यूएशन पर ब्रोकरेज ने कहा कि ये सही है और अट्रैक्टिव लेवल पर है. इसमें रेटिंग सुधार (Re-rating) की पूरी संभावना है, जो निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत है.

Bernstein ने क्यों दी बाय रेटिंग

डुपॉली स्ट्रक्चर का फायदा:भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी में Swiggy और Zomato का दबदबा है. Bernstein का मानना है कि यह डुओपॉली स्ट्रक्चर लंबे समय तक बना रहेगा.

सुपर-फास्ट डिलीवरी का उभरता ट्रेंड: Swiggy ने सुपर-फास्ट डिलीवरी की ओर शिफ्ट किया है, जिससे यह नई मांग और ग्राहकों की प्राथमिकताओं का फायदा उठाने के लिए तैयार है.

ग्रोथ आउटलुक मजबूत:FY25-27 के बीच फूड डिलीवरी का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) 21% सालाना की दर से बढ़ने का अनुमान है. Bernstein को विश्वास है कि Swiggy इस बढ़ती डिमांड से लाभ उठा सकता है.

क्या Swiggy में निवेश करना चाहिए?

स्विग्गी इन दोनों अच्छा परफॉर्म कर रहा है। स्विग्गी की परफॉर्मेंस को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। Swiggy का सुपर-फास्ट डिलीवरी मॉडल इसे नई संभावनाओं का फायदा लेने में मदद करेगा. फूड डिलीवरी के अलावा, Swiggy के Instamart और अन्य कंवीनियंस सेवाएं इसके रेवेन्यू को मजबूत बनाएंगी.

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में