Tata के इस स्टॉक में Q3 Result में हुआ घाटा, एक्सपर्ट ने दी बेचने की सलाह, आ सकती है भारी गिरावट!

by Ajay
Date
Tata Elxsi Q3 Result
---Advertisement---

9 जनवरी को बहुत सी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं, किसी कंपनी के तिमाही नतीजे में बढ़ोतरी दर्ज हुई है तो किसी में गिरावट आई है। आज हम Taty के एक ऐसे स्टॉक के बारे में बात कर रहे हैं जिसके तीसरी तिमाही के नतीजे में 13% की गिरावट देखने को मिली है और इसे एक्सपर्ट ने बेचने की सलाह दी है।

Tata Elxsi Q3 Result

टाटा ग्रुप की टेक कंपनी टाटा एलेक्सी ने 9 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में आईटी कंपनी के मुनाफा और आय में गिरावट आई है, कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में टाटा ग्रुप के कंपनी टाटा एलेक्सी का मुनाफा 13.1% गिरकर 199 करोड़ पर आ गया है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 229 करोड़ रुपए था।

Tata Elxsi Q3 Result में क्यों आई गिरावट

टाटा एलेक्सी कंपनी ने प्रॉफिट में गिरावट के लिए जियो- पॉलिटिक्स अनिश्चितता, मुद्रा अस्थिरता और यूरोप के अलावा अमेरिका में उद्योग संबंधी चुनौतियों को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का राजस्व बढ़कर 939.17 करोड़ रुपए हो गया जो 1 साल पहले इसी अवधि में 914 .23 करोड़ रुपए था।

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर तिमाही में टाटा एलेक्सी की आय में 1.7% की गिरावट देखने को मिली है। तिमाही आधार पर कंपनी की आय घटकर 939 करोड़ रुपए हो गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में 955 करोड़ रुपए थी। दिसंबर तिमाही में टाटा ग्रुप की कंपनी का EBITI यानी कामकाजी मुनाफा घटकर 240.5 पर पहुंच गया, जो कि सितंबर 2024 तिमाही में 266 करोड़ रुपए था‌। वहीं तिमाही आधार पर मार्जिन 27.50 से प्रतिशत से घटकर 26.25% पर आ गया है। जबकि एट्रिशन रेट 12.5% से घटकर 12.4% रहा।

क्या कहा टाटा एलेक्सी के सीईओ ने?

टाटा एलेक्सी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज राघवन ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए कहा है कि हमें ऑपरेशन से 939.2 करोड़ रुपए के रेवेन्यू के साथ एक स्थिर तिमाही की रिपोर्ट करने में खुशी हो रही है, तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन 26.3% और PBT मार्जिन 26.1% रहा है।

कंपनी ने बताया है की तिमाही के दौरान भारत से हमारा राजस्व 21.9% साल दर साल बढ़ा है। जबकि जापान और उभरते बाजारों में 66.8% साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यह अगली कुछ तिमाहियों में हमारे लिए अच्छा रहेगा। भले ही हम भू राजनीतिक अनिश्चित, मुद्रा स्थिरता और यूरोप और अमेरिका में उद्योग विशेष चुनौतियों से निपट रहे हो।

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में