₹115 के आसपास ट्रेड कर रहा है यह स्टॉक अभी के समय काफी चर्चाओं में आ चुका है विजय केडिया जी के द्वारा इस कंपनी में जैसे ही 24 लाख स्टॉक खरीदे गए यह स्टॉक रफ्तार कर लिया और आज के दिन 19 फरवरी को 115 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है 11% की तेजी के साथ।
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं 115₹ के एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में जिसका नाम है OM Infra Ltd आपको बता दे इस कंपनी का मार्केट कैप 1107 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 115 रुपए के आसपास की है कंपनी अपने निवेशकों के बीच डिविडेंड प्रदान कर रही है फेस वैल्यू ₹1 की सेल्स ग्रोथ निगेटिव चल रही है।
जाने कंपनी के मुख्य फंडामेंटल
ओम इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के मुख्य फंडामेंटल में देखे तो कंपनी की सेल्स 836 करोड रुपए 103 करोड रुपए का कर्ज रहा है इस कंपनी के ऊपर सेल्स ग्रोथ 3 वर्षों में 67 परसेंट दिखाई दे रही है वही प्रॉफिट ग्रोथ 3 वर्षों में 71% है यहां पर मोटर्स करीब 67% की होल्डिंग करते हैं लगभग कर्ज मुक्ति कंपनी है प्रॉफिट ग्रोथ 5 वर्षों में काफी अच्छा दिख रही है अपने निवेशकों के बीच डिविडेंड काशी प्रदान करती ही रहती है क्वार्टरली रिजल्ट पर नजर डालें तो दिसंबर 2024 में 132 करोड रुपए की सेल्स और चार करोड रुपए से ज्यादा का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।
कैसा है कंपनी का रेशियो
इस कंपनी के रेशों पर नजर डालें तो डॉक्टर डेज रेशों कंपनी का मार्च 2024 में 77 करोड़ के आसपास दिखाई दे रहा है इन्वेंटरी डेज में 345 करोड़ और वर्किंग कैपिटल डेज में 72 करोड़ दिखाइए दे रहा है इस कंपनी में प्रमोटर्स के अलावा DII के द्वारा दिसंबर 2024 में 4% होल्डिंग को लिया गया है उसके बाद इस कंपनी में ग्रोथ देखने को मिली है।
क्या है Business Model
इस कंपनी के बिजनेस मॉडल पर नजर डाले तो कंपनी हाइड्रो मैकेनिकल इक्विपमेंट स्टील फैब्रिकेशन हाइड्रो पावर डेवलपमेंट रियल एस्टेट एंटरटेनमेंट सेंटर फॉर होटल असाइनमेंट में अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में लगी हुई है।
Read more
- Stock Market : Godfrey Phillips India Stock में 19% की उछाल, Net Profit 49% बढ़ा
- Suzlon Energy: एक बड़ा अपडेट, Dividend Plan और Growth
- NMDC शेयर ₹85 के पार जाने को तैयार, विशेषज्ञों ने खरीदारी की सलाह दी
- Railway PSU Stock को मिला बड़ा ऑर्डर रखें अपनी नजर पकड़ सकता है रफ़्तार !
- Suzlon Energy और Inox Wind मचा रहे हैं धमाल, 19% की आई बंपर तेजी, जाने अगला टारगेट प्राइस
- Saturday Stock Market Open:1 फरवरी शनिवार को खुला रहेगा शेयर बाजार, जानिए क्या आप भी कर पाएंगे ट्रेडिंग?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।