Vishal Mega Mart share price: विशाल मेगा मार्ट कंपनी हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। लिस्टिंग के बाद थोड़े दिन तेजी देखने को मिली। परंतु ,बाद में गिरावट आई और स्टॉक अब अपने लिस्टिंग प्राइस से भी नीचे आ चुका है। सोमवार को विशाल मेगा मार्ट का स्टॉक 5% की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ देखा गया और कारोबार के अंत में 4% की गिरावट के साथ 104.12 रुपए पर बंद हुआ। परंतु फिर भी मार्केट एक्सपर्ट विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में बाय रेटिंग दे रहे हैं।
Vishal Mega Mart share price
दिसंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट का रिजल्ट कमजोर रहा जिसके कारण शेयर में गिरावट देखी जा रही है. Vishal Mega Mart इसी सेगमेंट की कंपनी है और डीमार्ट के कमजोर रिजल्ट का असर इस स्टॉक पर भी देखने को मिल रहा है. एलारा कैपिटल ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और BUY की रेटिंग के साथ बड़ा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा की कंपनी कैश रिच है और बैलेंसशीट मजबूत है.
Vishal Mega Mart का बैलेंसशीट मजबूत
ऐनालिस्ट ने जानकारी दी है कि Vishal Mega Mart का बैलेंसशीट मजबूत है. ग्रोथ के लिए कंपनी के पास पर्याप्त कैश है. कंपनी का मैनेजमेंट दमदार है और ऑपरेशनल एफिशिएंसी है. अपने पीयर्स जैसे Shoppers Stop, वी-मार्ट और V2 रिटेल के मुकाबले फाइनेंशियल और ऑपरेशनल आधार पर कंपनी अच्छी स्थिति में है. विशाल मेगा मार्ट के प्रदर्शन की तुलना DMart और Trent जैसे रिटेल दिग्गजों से होती है. कंपनी का ग्रोथ को लेकर अग्रेसिव प्लान है.
वर्तमान में इसके 645 Stores हैं
अभी कंपनी के 645 स्टोर्स हैं जो 414 शहरों में एक्रॉस इंडिया फैले हुए हैं. अगले 3 साल यानी FY24-27 के बीच स्टोर्स की संख्या 11.5% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है और यह संख्या 846 पर पहुंचाने की योजना है. कंपनी का अपैरल और जनरल मर्चेंडाइज पर फोकस है. प्राइवेट लेवल का मार्केट शेयर 73% है. इस सेगमेंट का मार्जिन बेहतर होने की ट्रैक पर है. स्टोर मैनेजमेंट एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट एफिशिएंट है, जिसके कारण कंपनी का फ्री कैशफ्लो हेल्दी है. इससे बैलेंसशीट को मजबूती मिलती है.
ग्रोथ अपॉर्च्युनिटी शानदार
बिजनेस अपॉर्च्युनिटी की बात करें तो प्राइस सेंसिटिव मार्केट में Vishal Mega Mart लीडिंग पोजिशन में है. यह मुख्य रूप से मिडिल और लोअर इनकम हाउस होल्ड को टारगेट करती है. 133.8 मिलियन इसके लॉयल कस्टमर्स हैं और अगले 3 सालों में 17% CAGR से इनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है. FY27 तक कंपनी देश की 14.2% आबादी को कैटर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. स्टोर्स एक्सपैंशन की बात करें तो अगले 15 सालों में कंपनी 1400 से अधिक स्टोर्स खोलने की योजना में है. अभी कंपनी के 645 स्टोर्स हैं. FY25 में कुल 75, FY26-27 में 80-80 नए स्टोर्स खोलने की योजना है.
Vishal Mega Mart Share Price Target
सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए एलारा कैपिटल ने BUY रेटिंग के साथ Vishal Mega Mart के लिए 140 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. यह टारगेट 66x FY27E P/E के आधार पर लिया है. अभी यह शेयर 104 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट करीब 35% ज्यादा है. दिसंबर महीने में 78 रुपए पर इसका 8000 करोड़ रुपए का आईपीओ आया था. BSE पर 110 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. अभी तक इसने 117.34 रुपए का हाई और 96.70 रुपए का लो बनाया है.
- Suzlon को छोड़ो, देखो ये ₹10 से भी कम के 7 Penny Stocks, गिरावट में भी कर देंगे मालामाल!
- इस Railway PSU Stock में आएगी धुआंधार तेजी, जाएगा 490 के पार!
- Borosil Share Price: Suzlon से भी ज्यादा तेजी दिखा रहा है ये एनर्जी स्टॉक, आई बड़ी खबर! रोज लगता है अपर सर्किट,
- Suzlon नहीं इस Energy Stock में आई 20% की भारी गिरावट, डुब गए निवेशकों के पैसे, क्या है कारण?
- Adani Wilmar Share Price: अदानी ग्रुप पर आया बड़ा अपडेट, 7% लूढ़का शेयर, Buy Sell Or Hold?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।