Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में 

भारत की प्रमुख और दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा अपनी पावरफुल गाड़ियां और बिल्ड कैपेसिटी के लिए फेमस है 

बता दे यह कंपनी अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक Car लेकर आईं हैं जो 18 लख रुपए की कीमत से शुरू होगी और लुक्स में टेस्ला को टक्कर देगी

Mahindra BE 6E इस गाड़ी को सीधा टाटा की कर्व के अपोजिट उतारा है और तगड़ी कैपेसिटी के साथ उतर गया है

जहां टाटा Curvv की बैटरी 45 किलो वाट की है वही इस गाड़ी की बैटरी 59 किलो वाट की है जहां Curvv गाड़ी का पावर देख तो डेढ़ सौ पीस PS है वहां इस महिंद्रा की गाड़ी का 271 का PS पावर है

टाटा कर्व के मुकाबले इस महिंद्रा की गाड़ी का टॉर्च भी काफी बेहतरीन है पर तो टाटा कर्व फॉर व्हील ड्राइव है और महिंद्रा की यह गाड़ी रियल व्हील ड्राइव होने वाली है

परंतु अब तक भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में इस प्राइस रेंज में यह गाड़ी इतना तगड़ा लुक लेकर आ रही है बाजार में जो अपने लुक के कारण और रोड प्रेजेंट्स के हिसाब से एक बेहतरीन गाड़ी होने वाली है