हरे निशान में बंद हुआ Stock Market, जानें 24 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Date
Stock Market
---Advertisement---

Stock Market: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, परंतु आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को रिकवरी देखने को मिली और बाजार कारोबार के अंत में हरे निशान में बंद हुआ तो ऐसे में Kl Market kaisa Rehega आईए जानते हैं कि 24 दिसंबर को बाजार की चाल कैसी रह सकती है|

Stock Market

पिछले हफ्ते में 2 वर्षों की सबसे अधिक वीकली गिरावट देखने को मिली और उसके बाद आज सोमवार को तेजी देखने को मिली है| भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ने आज 5 दिनों के गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया है और अच्छे से रिकवर कर लिया है तो आईए जानते हैं कि कल शेयर बाजार कैसा रहेगा|

कारोबारी स्तर के अंत में निफ्टी 165.95 अंक या 0.70% की बढ़त के साथ 23,753.45 रुपए पर बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स 498.58 रुपए या 0.64% की बढ़त के साथ 78540.17 रुपए पर बंद हुआ है। हालांकि, बाजार में मिड सेशन में मुनाफा वसूली देखने को मिली। लेकिन सभी सेक्टर में खरीदारी के बीच निफ़्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।

निफ्टी में आज जिंदल स्टील, बजाज हाउसिंग, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक , हिंडाल्को इंडस्ट्रीज टॉप गैनर्स रहे हैं, जबकि जोमैटो, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, अदानी टोटल गैस और नेस्ले इंडिया टॉप लूजर्स रहे हैं।

24 दिसंबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर जी ने कहा है कि आज भारतीय शेयर बाजार में 5 दिनों की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली है। परंतु बीच के स्तर में थोड़ा उलटफेर देखने को मिला, और कुछ समय बाद बढ़त आई और बाजार हरे निशान में बंद हुआ। सेक्टरों में रियल्टी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वालों में से रहा।

मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि निफ्टी के लिए 23,850-24,000 पर रेजिस्टेंस है, अगर निफ्टी इस लेवल से ऊपर जाने में कामयाब होता है तो इसमें शानदार बढ़त देखने को मिल सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 23,600 पर सपोर्ट है।

रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा जी ने कहा है कि आज की बढ़त निवेशकों को एक नई उम्मीद दे रही है। परंतु निफ़्टी में 50 में से 28 स्टॉक अभी भी अपने लॉन्ग टर्म औसत से नीचे कारोबार कर रहे हैं। यह सीमित गिरावट की संभावना को दर्शाता है। इसी के साथ स्मॉल कैप और मिड कैप ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे इस सेगमेंट के चुनिंदा शेयर बेहतर प्रदर्शन करना जारी रख सकते हैं। इस ट्रेंड को बनाए रखना काफी हद तक अर्निंग सपोर्ट पर निर्भर करेगा।

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : जाने क्या होगा आशिक या सावी कौन होगा
close