SJVN And Suzlon Energy : पावर सेक्टर में काम कर रही यह दोनों कंपनियां नाम की मोहताज नहीं है अपने बिजनेस के कारण ही यह हमेशा बाजार की खबरों में बनी रहती हैं आज हम चर्चा करेंगे इन दोनों स्टॉक से जुड़े अपडेट के बारे में जो काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है आखिर क्या टारगेट प्राइस हो सकता है भविष्य में कैसे हैं फाइनेंशियल फंडामेंटल देखने का प्रयास करते हैं।
Suzlon Energy Ltd के बारे में
ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में विंड एनर्जी का बहुत बड़ा योगदान होने वाला है और उसे सेक्टर को यह कंपनी बहुत तेजी से विकसित करने में लगी हुई है उसे सेक्टर के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर पावर कंजप्शन टेक्निकल प्लानिंग से लेकर पावर प्रोजेक्ट्स सभी में अपनी सेवाएं दे रही है भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इस कंपनी की सेवा चल रही है जाए इसका मार्केट कैप करीब 85250 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 63 रुपए के आसपास है
फेस वैल्यू ₹2 की है और बुक वैल्यू केवल ₹3 के आसपास की बनी हुई है कंपनी अपने कर्ज को काम करती है क्वार्टर रिजल्ट में काफी इंप्रूवमेंट दिखाया है मैनेजमेंट लगा था काफी तेजी से काम करने में लगा हुआ है सितंबर 2024 क्वार्टर में 21 से 3 करोड रुपए का है वेन्यू सेल्स रहा जहां नेट प्रॉफिट कंपनी का बेहतरीन तरीके से 201 करोड रुपए का नजर आ रहा है।
SJVN Ltd के बारे में
यह कंपनी भी एक सरकारी पीएसयू कंपनी है जो हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स को संभालती है और एक नवरत्न कंपनी के स्टेटस को भी मेंटेन कर रही है पिछले कुछ समय से यह कंपनी भी काफी समस्याओं का सामना कर रही है स्टॉक ने अपना हाई करीब ₹170 के आसपास लगाया था और मार्केट कैप इस कंपनी का 45000 करोड़ के आसपास का शेयर प्राइस करीब 115 रुपए का चल रहा है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है
कंपनी काफी अच्छा डिविडेंड देने में सक्षम है और दे भी रही है परंतु बुक वैल्यू से यह करीब तीन गुना ज्यादा ट्रेड कर रहा है और सेल्स देखें तो सितंबर 2024 में 1026 करोड़ की रही लेकिन प्रॉफिट काफी जबरदस्त है तो करीब 440 करोड रुपए का है प्रमोटर्स की होल्डिंग या 81% और 6% से ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल स्नेहा नजर आ रहे हैं।
Return on Equity | |
---|---|
3 Years | 8% |
5 Years: | 10% |
10 Years: | 12% |
इन दोनों ही कंपनियों के फाइनेंशियल फंडामेंटल देख लिए गए हैं दोनों का एक कंपैरिजन करना भी सही नहीं देने वाला है क्योंकि एक कंपनी फ्यूचर ग्रोथ के लिए काम कर रही है तो एक कंपनी ट्रेडिशनल तरीके से अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में सक्षम हो रही है और आगे बढ़ रही है उसके साथ इस कंपनी के पास सरकारी कंपनी होने का एडवांटेज भी है
तो इसकी ब्रांड बेल्ट में काफी बड़ा पॉजिटिव संकेत भी हमेशा बना रहता है लेकिन दोनों ही कंपनियों के एक अलग रास्ते हैं और अलग फाइनेंशियल से जिसके कारण निवेश की सही रणनीति बनाना आपके लिए अति महत्वपूर्ण रहने वाला है उसके लिए अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह ले और दोनों ही कंपनियों की फ्यूचर को समझते हुए निवेश की रणनीति बनाएं।
Read Also : Suzlon VS Inox Stock की सीधी टक्कर जाने 2030 तक किसका होगा दब दबा।