IREDA Stock Update : इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के नाम से मशहूर यह सरकारी पीएसयू कंपनी जो पिछले कुछ समय से गिरावट का सामना कर रही है और इस गिरावट से कंपनी को काफी समस्याएं भी हुई है और जहां इसकी लिस्टिंग भारतीय शेयर बाजार में दिसंबर 2023 में 62 रुपए के आसपास हुई और उसने अपना 284 रुपए का हाई लगाते हुए अच्छा प्रदर्शन भी किया परंतु वापस गिरावट दर्ज हुई कंपनी में और यह स्टॉक 185 रुपए तक पहुंचा लेकिन वापस भागना शुरू कर चुका है और एक्सपर्ट ने यहां पर अपनी प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दी है जानते हैं क्या है एक्सपर्ट के टारगेट प्राइस।
क्या कहा ब्रोकरेज फर्म ने
ब्रोकरेज फ्रॉम जेएम फाइनेंशियल सिक्योरिटीज के द्वारा डेरिवेटिव एक्सपर्ट जो यहां पर अक्षय हैं उन्होंने इस स्टॉक में होल्ड करने की सलाह दी और आने वाले भविष्य में शॉर्ट टर्म के मिड टर्म में 250 रुपए से ₹60 के बीच पहुंचने की बात भी की हो सकता है आने वाले समय में उनका यह अनुमान है कि यह स्टॉक और भी अच्छी ग्रोथ दिखाएं लॉन्ग टर्म में यह 325 रुपए तक दिख सकता है।
Compounded Sales Growth | |
---|---|
3 Years: | 23% |
5 Years: | 20% |
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल
इस ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी के फंडामेंटल देखे तो कंपनी बुक वैल्यू से करीब 6 गुना ज्यादा ट्रेड कर रही है प्रॉफिट कमाने के बाद भी डिविडेंड नहीं दे रही है लेकिन कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट्स काफी बेहतरीन तरीके से बढ़ते हुए दिखाई देना शुरू कर चुके हैं धीरे-धीरे यह कंपनी भी इंप्रूव कर रही है लगातार रेवेन्यू बढ़ रहा है प्रॉफिट ग्रोथ काफी अच्छी हो रही है लगातार नेट प्रॉफिट में इंप्रूवमेंट नजर आ रहा है लेकिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन अभी भी रुचि नहीं दिख रहे हैं और कोई बड़ी होल्डिंग लेकर आगे बढ़ते नहीं दिख रहे हैं जिस वजह से यह स्टॉक काफी ज्यादा असमंजस में घिरा हुआ नजर आता है।
Compounded Profit Growth | |
---|---|
3 Years: | 53% |
5 Years: | 34% |
इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन करीब 60000 करोड रुपए का है लेकिन क्वार्टरली कंपनी का पिक्चर है विंडो की तरफ आगे बढ़ चुकी है और साला अंदर से करीब 4965 करोड रुपए का रेवेन्यू कंपनी के द्वारा साल 2024 मार्च डाटा के अनुसार अपडेट किया गया है जहां कंपनी का फाइनेंशियल प्रॉफिट करीब 1716 करोड रुपए का प्रॉफिट बिफोर टैक्स 1685 करोड रुपए का और नेट प्रॉफिट करीब 1252 करोड रुपए का बनता हुआ दिखाई दे रहा है इस कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ तीन वर्षों में 23 परसेंट यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 53% नजर आई है।
Shareholding Pattern
Promoters | 75.00% | 75.00% | 75.00% | 75.00% |
FIIs | 1.88% | 1.36% | 2.70% | 2.02% |
DIIs | 4.37% | 0.94% | 0.42% | 0.35% |
Public | 18.75% | 22.70% | 21.87% | 22.62% |
READ ALSO :
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।