Waaree Energies Share Price पर आया बड़ा अपडेट ग्रीन एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी का नाम अच्छी क्वालिटी और ब्रांड वैल्यू के लिए माना जाता है जहां यह कंपनी अपनी प्रमुख रेंज ग्रीन एनर्जी सेक्टर में सोलर के अंदर एडवांस मॉडल टेस्ट लैब के लिए प्राप्त मान्यता NABL को का चुकी है जिसके बाद आने वाले समय में इस कंपनी की मुख्ता और बढ़ाने वाली है कंपनी का रिसर्च डेवलपमेंट काफी तेजी से आगे बढ़ेगा
जिसके कारण कंपनी नए-नए परीक्षण कर पाएगी और आने वाले समय में अपने व्यापार को बढ़ाने में भी इन चीजों की काफी ज्यादा सहायता लेने में सक्षम रहेगी। कंपनी इसके लिए भारत की नई विदेश में भी अपनी गुणवत्ता की प्रमुख और अच्छी मॉड्यूल के साथ दुनिया भर की मांग को पूरा करने के लिए नई योजना और परियोजना तैयार कर रही है जो आने वाले भविष्य में इस कंपनी की कायाकल्प करने में काफी ज्यादा सहायक रहने वाली है।
जाने Waaree Energies Share के बारे में
आपको बता दे 86401 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ यह कंपनी ₹10 की फेस वैल्यू लेते हुए 2903 के शेयर प्राइस पर ट्रेड कर रही है जहां कंपनी साल 1990 से सोलर पीवी मॉडल और एग्रीगेट सेक्टर में मैन्यूफैक्चरिंग में लगी हुई है और 12 गीगा वाट की कैपेसिटी के साथ आगे बढ़ रही है। इस कंपनी की क्वार्टरली सेल्स सितंबर 2024 में करीब 3574 करोड रुपए रही और 499 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया 64% है और 5% के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स नजर आ रहे हैं।
कैसी है बाजार में Waaree Energies की स्थिति
कंपनी अभी नई ही भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई है जो इस कंपनी के बारे में कुछ भी अनुमान लगाया नहीं जा सकता है क्योंकि 8 नवंबर को तो यह भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई उसके बाद स्टॉक गिरता हुआ ही नजर आया है हालांकि धीरे-धीरे वापस कंपनी अपनी तेजी की तरफ आगे बढ़ रही है जहां इसकी लिस्ट 3133 रुपए के आसपास हुई थी अभी के समय यह स्टॉक करीब 2891 रुपए के आसपास आ चुका है यह शेयर 2667 रुपए तक की पहुंच चुका था।