Anand Rayon Ltd : पिछले एक महीने से लगातार इस शेयर में तेजी का माहौल बना हुआ है जहां एक तरफ शेयर बाजार गिरता हुआ नजर आ रहा है पेनी स्टॉक्स में काफी समस्याएं दिख रही है उसे जगह पर ही इस स्टॉक ने एक महीने में करीब 82 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दे डाला है और 1 वर्ष में करीब 132 परसेंट तक भाग चुका है आईए जानते हैं इस कंपनी के बारे में विस्तार से।
Anand Rayon Ltd के बारे में
बता दे यह कंपनी यार्न की ट्रेडिंग करती है और इसके माध्यम से अपने व्यापार को चल रही है दुनिया भर में यह पॉलिएस्टर नायलॉन जैसे प्रोडक्ट की ट्रेडिंग करने में लगी हुई है कंपनी अपने कर्ज को काम करते हुए अपने व्यापार को बढ़ाने में हर संभव प्रयास कर रही है और इसके लिए नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रही है।
Anand Rayon Ltd के फंडामेंटल
अभी के समय इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन करीब 129 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 86 रुपए के आसपास है ROE 9% के आसपास का है यह कंपनी डिविडेंड नहीं देती है सितंबर 2024 क्वार्टर में इस कंपनी की सेल्स करीब 82 करोड रुपए की रहीं और नेट प्रॉफिट करीब 1 करोड रुपए से ज्यादा का है प्रमोटर इस कंपनी में 71% से ज्यादा की होल्डिंग रखते हैं इसके साथ इस कंपनी में कोई भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स नहीं है जो इस कंपनी में विश्वास करने में थोड़ा जोखिम प्रदर्शित करते हैं यदि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स यहां होते तो कंपनी में चार चांद लग चुकी होते।
Anand Rayon का अंतिम निष्कर्ष
किसी भी कंपनी के बारे में कोई निर्णय लेना सही जब होता है जब उसे कंपनी के फाइनेंशियल फंडामेंटल को समझ लिया जाए इस कंपनी के फाइनेंशियल फंडामेंटल में कुछ अच्छा या होने के कारण कुछ कमियां भी नजर आती है जिस वजह से लंबे समय के लिए इस कंपनी में कोई मजबूत प्रदर्शन करना कोई बड़ी बात साबित करता नहीं दिखाई दे सकता है इसके अलावा इस कंपनी के बिजनेस मॉडल में और मजबूती आती है और कंपनी आगे जाकर और भी अच्छा करती है अपनी बुक वैल्यू से कम पर ट्रेड करके दिखती है तो हो सकता है भविष्य की होती इस कंपनी में पॉजिटिव संकेत देती दिखे।
READ ALSO :
- Suzlon Energy पर फ़िदा हुए निवेशक क्या होगा 2024 में धमाल
- Green Energy Stock : Green Energy का यह स्टॉक जो 2025 में तगड़ा रिटर्न जानें डिटेल्स
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।