Vishal Mega Mart Limited IPO में होगी तगड़ी कमाई या नहीं जाने क्या है GMP

Date
Vishal Mega Mart Limited IPO
---Advertisement---

Vishal Mega Mart Limited IPO : बिल्कुल इस मेगा मार्ट का आईपीओ आ चुका है 11 दिसंबर 2024 को ओपन हो चुका है जो 13 दिसंबर 2016 तक रहेगा फेस वैल्यू उसकी ₹10 प्रति शेयर की होगी 74 रुपए 78 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बंद रहने वाला है आईपीओ की ओपनिंग डेट 11 दिसंबर रखी गई है और इसका अलॉटमेंट 16 दिसंबर को होगा और 18 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में यह कंपनी लिस्ट हो जाएगी।

आपको बता दे विशाल मेगा मार्ट एक रिटेल चेन चलते हैं जो काफी तेजी से भारत में उभर रही है और 2001 में यह कंपनी शुरू हुई थी जो हाइपरमार्केट चैन में अलग-अलग प्रोडक्ट्स भेजती है जिसमें ग्रोसरी इलेक्ट्रॉनिक्स होम एसेंशियल जैसे प्रोडक्ट होते हैं यह थर्ड पार्टी ब्रांड को अपने प्लेटफार्म पर जगह देते हैं और अपने प्लेटफार्म के माध्यम से ब्रांड के प्रोडक्ट्स को भेजते हैं कंपनी देश के करीब 414 सिटी में और 28 राज्य में फैली हुई है और उनके 645 विशाल मेगा मार्ट खुले हुए हैं।

Vishal Mega Mart Limited क्या फाइनेंशियल

Period Ended30 Sep 202431 Mar 202431 Mar 202331 Mar 2022
Assets9,551.758,506.088,288.918,217.98
Revenue5,053.428,945.137,618.895,653.85
Profit After Tax254.14461.94321.27202.77
Net Worth5,923.745,646.595,180.844,849.93
Reserves and Surplus1,390.271,113.12649.50321.88
Total Borrowing133.50497.41

Vishal Mega Mart Limited के कुछ परफॉर्मेंस इंडिकेटर

KPIValues
ROCE68.76%
RoNW8.18%
P/BV6.23
PAT Margin (%)5.18

Vishal Mega Mart Limited के मुख्य बिंदु

ApplicationLotsSharesAmount
Retail (Min)1190₹14,820
Retail (Max)132470₹192,660
S-HNI (Min)142,660₹207,480
S-HNI (Max)6712,730₹992,940
B-HNI (Min)6812,920₹1,007,760

READ ALSO :

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में