76% बढ़ेगा यह स्टॉक खरीद लो मोटी कमाई एक्सपर्ट ने कहा ?

Buy Rating From Brokerage : मल्टीबैगर स्टॉक हर दिन बाजार में कुछ ना कुछ नए रूप में आते रहते हैं आज आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बात करने वाले हैं जहां पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म द्वारा टारगेट प्राइस दिया गया है बता दे दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च के द्वारा इस स्टॉक में आने वाले भविष्य में 76 परसेंट तक तेजी की संभावना को प्रदर्शित करते हुए कंपनी के द्वारा यहां पॉजिटिव संकेत प्रदर्शित किया और अच्छी बाय रेटिंग दी गई।

जिस स्टॉक के बारे में यह खरीदारी की सलाह दी है इसका नाम है PB Fintech Ltd यह कंपनी पॉलिसी बाजार के नाम से भारत में लार्जेस्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बन चुका है जो इंश्योरेंस बेच रहा है और काफी तेजी से यह कंपनी आगे बढ़ रही है इसके अलावा पॉलिसी बाजार और पैसा बाजार प्लेटफार्म में इनका जहां यह अलग-अलग क्रेडिट फाइनेंशियल प्रोडक्ट और इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करते हैं।

PB Fintech Ltd के मुख्य फंडामेंटल

इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 1 लाख करोड रुपए के आसपास का है शेयर प्राइस 2165 की बनी हुई है बुक वैल्यू 134 रुपए की है और यह स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से 16 गुना ज्यादा ट्रेड कर रहा है कंपनी डिविडेंड नहीं देती है फेस वैल्यू ₹2 की इस कंपनी की है।

PB Fintech Ltd की कुछ अच्छाइयां

  • यह कंपनी लगभग कर्ज मुक्त हो चुकी है
  • अच्छे क्वार्टर रिजल्ट इस कंपनी के द्वारा दिखाए जा रहे हैं
  • सेल्स इस कंपनी की सालाना दर से बढ़ रही है
  • जिसके कारण नेट प्रॉफिट इस क्वार्टर में इस कंपनी का करीब 51 करोड रुपए का रहा है

PB Fintech Ltd की कुछ कमियां

  • यह स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से कुछ ज्यादा वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है जिस वजह से ओवर वैल्यू है
  • रिटर्न ऑन इक्विटी इस कंपनी का 3 वर्षों का अच्छा नहीं दिख रहा है
  • अदर इनकम इस कंपनी की अर्निंग करीब 440 करोड रुपए की है।

जाने कंपनी के फाइनेंशियल और शेयर होल्डिंग पेटर्न को

सालाना दर से सेल्स को देख तो हर साल सेल में काफी अच्छी बढ़ोतरी लेकिन कंपनी नेगेटिव रिटर्न कमा रही थी लेकिन इस साल 2024 में पॉजिटिव रिटर्न कमाने में सक्षम रही है कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 3 वर्षों में 57% और यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ तीन वर्षों में 33% दिखाई दे रही है यहां पर DII काशी मेहरबान नजर आ रहे हैं 18 परसेंट से ज्यादा होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं।

https://apanikhabr.in/vijay-kedia-mid-cap-stock-boost-in-1-year-big-return/

READ ALSO :

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Car Race Game

Car Race Game

Leave a Comment