आज आप सभी के बीच एक ऐसे पेनी स्टॉक की चर्चा लेकर आए हैं जो एक ही महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है और डबल करने के साथ यह स्टॉक हर दिन तेजी दिख रहा है 1 वर्ष में इस कंपनी ने करीब 168 परसेंट का रिटर्न दिया है।
जिस कंपनी के बारे में हम चर्चा कर रहे हैं इसका नाम है Anand Rayons Ltd आईए जानते हैं आखिर क्या है इस कंपनी का बिजनेस मॉडल फाइनेंशियल फंडामेंटल कैसे दिखते हैं आने वाले भविष्य में कैसी ग्रोथ रह सकती है क्या सच में यह आगे भी अच्छे रिटर्न दे पाएगी या कंपनी में कोई ऑपरेटर का गेम चल रहा है।
Anand Rayons Ltd के बारे में
बता दे यह कंपनी पॉलिएस्टर सेगमेंट में काम कर रही है और अलग-अलग तरीके के फैब्रिक बनाने का कार्य करती है और इसकी ट्रेडिंग से इस कंपनी का व्यापार चलता है अभी के समय मार्केट केपीटलाइजेशन करीब 150 करोड रुपए का है और बुक वैल्यू ₹25 के आसपास बनी हुई है ROE 9.02 % से ज्यादा का अभी के समय में भी है कंपनी ने अपने कर्ज को कम किया है और सक्षम रही है इसके साथ ही यह कंपनी प्रॉफिट कमाने के बाद भी निवेशकों को डिविडेंड देने में सक्षम नहीं रही है।
Anand Rayons Ltd के मुख्य फंडामेंटल मुख्य फंडामेंटल
अभी के समय इस कंपनी का मार्केट कैप डेढ़ सौ करोड रुपए का शेयर प्राइस 99 रुपए के आसपास ₹10 की फेस वैल्यू ₹25 की बुक वैल्यू के साथ यह स्टॉक ट्रेड कर रहा है। आपको बता दे यहां प्रमोटर करीब 71% की होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं धीरे-धीरे अपनी होल्डिंग को बढ़ाने में लगे हुए सेल्स ग्रोथ कंपनी की कंपाउंड 3 वर्षों के 18 परसेंट यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 3 वर्षों की 63% नजर आ रही है यदि कंपनी के नेट प्रॉफिट पर नजर डालें सितंबर 2024 में करीब 82 करोड रुपए का सेल्स रेवेन्यू दिख रहा है जहां ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2 करोड रुपए का और नेट प्रॉफिट करीब 1 करोड रुपए के आसपास नजर आ रहा है।
कुछ जरूरी बिंदु
कंपनी अपनी बुक वैल्यू से लगभग चार गुना पर ट्रेड कर रही है प्रॉफिट कमाने के बाद भी डिविडेंड नहीं दे रही है ₹10 की इस कंपनी की फेस वैल्यू आई आई आवश्यक देखना बन जाता है कंपनी अपने कर्ज को कम करने का प्रयास करते हुए अपने बिजनेस को काफी इंप्रूव किया है लेकिन यहां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स नजर नहीं आ रहे हैं जो इस कंपनी में एक नेगेटिव व्यू लेकर आते हैं।
READ ALSO :
- Trident Share में किया है निवेश तो Good News होगी मोटी कमाई पैसा डबल !
- Vishal Mega Mart Limited IPO में होगी तगड़ी कमाई या नहीं जाने क्या है GMP
- Anand Rayons Ltd करेगा तगड़ी कमाई 1 महीने में किया मालामाल
- Sai Life Sciences IPO 11 December जाने क्या रहेगा प्राइस बैंड और कैसी है यह कंपनी
- SJVN Ltd बनेगा Tata Power को बाप रिटर्न 5000% का !
- 95₹ का Penny Stock का IPO आ रहा है जबरदस्त 75₹ का GMP भी
- SJVN और NTPC Green Energy के स्टॉक्स में आ सकतीं हैं बड़ी गिरावट जानें कैसे
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।