Defence Stock: डिफेंस सेक्टर के स्मॉल कैप कंपनी Premier Explosive पर बडा अपडेट आया है। यह डिफेंस कंपनी निवेशकों को मालामाल कर रही है। कल शुक्रवार को स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और कारोबार के अंत में यह 10% के अपर सर्किट के साथ 516 पर बंद हुआ, तो वहीं अब मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस स्टॉक में सोमवार को भी शानदार तेजी देखने को मिलेगी।
Premier Explosive ने किया समझौता
एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने डिफेंस और एयरोस्पेस प्रोडक्ट बनाने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर स्थापित करने के लिए ग्लोबल म्युनिशन लिमिटेड के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं। इस ज्वाइंट वेंचर में प्रीमियर एक्सप्लोसिव की 49% हिस्सेदारी होगी, जबकि ग्लोबल म्यूनिशन के पास बाकी 51% इक्विटी होगी।
Global Munition की पैरंट कंपनी NIBE ऑर्डनेंस और मेरीटाइम लिमिटेड ने समझौते को लेकर प्रीमियम एक्सप्लोसिव को कहा है कि दोनों कंपनी संयुक्त रूप से गोला बारूद, विस्फोटक, एयरोस्पेस और अन्य डिफेंस प्रोडक्ट्स को डेवलप, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करने का काम करेगी। NIBE ऑर्डनेंस और मेरीटाइम लिमिटेड एक स्वीडिश कंपनी है, जो एनर्जी एफिशिएंट इनडोर हीटिंग, कूलिंग और वेंटिलेशन प्रोडक्ट का निर्माण करती है।
कंपनी के तिमाही नतीजे
विस्फोटक और ब्लास्टिंग का निर्माण करने वाली कंपनी प्रीमियर एक्सप्लोसिव ने अपने परिचालन से राजस्व में 21% की बढ़ोतरी दर्ज की थी, जो 94.6 करोड़ रुपए थी। 1 साल पहले की समान अवधि में इसने 78.4 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया था। हालांकि, दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 27% घटकर 8.39 करोड़ रुपए रह गया है, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 11.6 करोड़ रुपए था।
Premier Explosive Share Price
प्रीमियम एक्सप्लोसिव कंपनी का शेयर कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 10% के अपर सर्किट के साथ 516 रुपए पर बंद हुआ था। Premier Explosive का 52 वीक हाई 908.80 रुपए और 52 वीक लो 253.40 रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 2770 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.10% है।
Premier Explosive ने 3 साल में दिया 910% का रिटर्न
प्रीमियर एक्सप्लोसिव शेयर की परफॉर्मेंस देखी जाए तो इस स्टॉक ने एक ही दिन में निवेशकों को 10% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह डिफेंस स्टॉक पिछले 1 महीने में 22% का रिटर्न दे चुका है। वहीं पिछले 3 महीने में 9% और 6 महीने में 26 प्रतिशत टूट चुका है। हालांकि इस इस साल शेयर ने 65% और पिछले 1 साल में 64% का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले दो वर्षों में यह 514% और 3 वर्षों में 910% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 1,672.70% का बंपर रिटर्न दिया है।
READ ALSO :
- Trident Share में किया है निवेश तो Good News होगी मोटी कमाई पैसा डबल !
- Vishal Mega Mart Limited IPO में होगी तगड़ी कमाई या नहीं जाने क्या है GMP
- Anand Rayons Ltd करेगा तगड़ी कमाई 1 महीने में किया मालामाल
- Sai Life Sciences IPO 11 December जाने क्या रहेगा प्राइस बैंड और कैसी है यह कंपनी
- SJVN Ltd बनेगा Tata Power को बाप रिटर्न 5000% का !
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।