Vodafone Idea ₹55,000 करोड़ का करेंगी निवेश, क्या स्टॉक में आएगी तूफानी तेजी?

by Ajay
Date
Vodafone Idea
---Advertisement---

Vodafone Idea का स्टॉक काफी चर्चा में दिखाई दे रहा है। वोडाफोन आइडिया का शेयर शुक्रवार को लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7.99 रुपए पर बंद हुआ है। यह शानदार तेजी कंपनी के मेगा प्लान के ऐलान के बाद आई है।

वोडाफोन आइडिया के शेयर में पिछले कई महीनो से लगातार गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले तीन महीनों में 40% की गिरावट देखी गई है। एक साल में यह शेयर 38% तक टूट चुका है और 3 साल में 50% तक की गिरावट देखी गई है। लेकिन, हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार CAPEX योजना ने वोडाफोन आइडिया के निवेशकों को एक नई उम्मीद दी है।

Vodafone Idea ने किया ऐलान

Vodafone Idea ने अगले 3 सालों में 50,000 से 55,000 करोड़ रुपए का Capital Expenditure (CAPEX) करने का ऐलान किया है। FY25 की दूसरी छमाही के लिए 8000 करोड़ के CAPEX का भी प्लान बनाया है।

टेलीकॉम कंपनी ने  निवेशकों के लिए एक प्रेजेंटेशन में जानकारी दी है की वित वर्ष 2025 के पहली छमाही में पहले से ही 2000 करोड़ रुपए से अधिक का कैपिटल खर्च कर चुकी है। इसके चलते कंपनी की 4G डेटा क्षमता में 14% की बढ़त देखने को मिली है साथ ही उसकी 4G आबादी कवरेज में भी बढ़त दर्ज हुई है और इस अवधि के दौरान 2.2 करोड़ नए यूजर्स जुड़े हैं।

Vodafone Idea के लिए CAPEX क्यों है खास

CAPEX का मतलब है Capital Expenditure.

CAPEX एक वह खर्च होता है जो कंपनियां अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने या नए प्रोजेक्ट्स में लगती है। टेलीकॉम सेक्टर में CAPEX का मतलब है बेहतर नेटवर्क, नई टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग में काॅम्पिटिशन को टक्कर देने की तैयारी।

भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में 5G नेटवर्क का उपयोग काफी देखने को मिल रहा है। इसके यूजर लगातार बढ़ रहे हैं। वोडाफोन आइडिया की योजना कंपनी को Airtel और Jio जैसी बड़ी कंपनियों के साथ मुकाबले में बनाए रखने का एक अहम कदम है।

Vodafone Idea CAPEX का उपयोग इन क्षेत्रों में करेगी।

  • नए मोबाइल टावर लगाने के लिए और फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए
  • हाई स्पीड इंटरनेट और आधुनिक उपकरणों में निवेश
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म्स एप्स और सॉफ्टवेयर में सुधार
  • दूरदराज के इलाकों में नेटवर्क का विस्तार करने के लिए।

READ ALSO :

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में