NTPC Green Energy Share: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी स्टॉक ने लिस्टिंग होने के बाद निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। परंतु आज यह स्टॉक 1.44% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और यह अपने इश्यू प्राइस से ऊपर बना हुआ है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के लिए 26 दिसंबर का दिन कुछ खास रहने वाला है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
NTPC Green Energy के लिए 26 दिसंबर क्यों है खास ?
देश की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादक कंपनी NTPC की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 27 नवंबर 2024 को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी और लिस्टिंग से लेकर अब तक कंपनी निवेशकों को 20% से अधिक का रिटर्न दे चुकी है और 26 दिसंबर का दिन एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के लिए कुछ खास रहने वाला है।
26 दिसंबर को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुए एक महीना पूरा हो जाएगा और जिन निवेशकों ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक को एक महीने की अवधि के खातिर लिए थे उनके शेयर मुक्त हो जायेंगे और वे बाजार में ट्रेडिंग कर पाएंगे।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के 18.3 करोड़ शेयर 26 दिसंबर को एक महीने की लॉक इन अवधि समाप्त होने के बाद ट्रेडिंग के लिए मुक्त हो जाएंगे। जो शेयर एक महीने की अवधि के लिए मुक्त होंगे उन शेयरों की संख्या कंपनी के बकाया इक्विटी का 2% हिस्सा है।
सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, लॉक इन अवधि का यह मतलब नहीं है कि उन सभी शेयरों में निवेशक ट्रेडिंग कर पाएंगे, बल्कि जिनका पीरियड टाइम एक month का था वहीं कारोबार कर सकते हैं। जबकि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की 3 महीने की लाॅक इन अवधि 24 फरवरी, 2025 को समाप्त होगी। जब अन्य 18.3 करोड़ शेयर या बकाया इक्विटी का 2% हिस्सा ट्रेडिंग के लिए योग्य होगा।
NTPC Green Energy Share Price
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक को लिस्ट होने के बाद इसको लगातार ऑर्डर मिल रहे है। अभी हाल ही में 10 दिसंबर को इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन आफ इंडिया को 500 मेगावाट का सौर ऊर्जा का आर्डर मिला था, उसके बाद शेयर में तेजी देखने को मिली थी।
आज बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और इसी बीच एनटीपीसी का शेयर 1.48% की गिरावट के साथ 141.98 रुपए पर कारोबार कर रहा है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 52 वीक हाई 155.35 रुपए और 52 वीक लो 111.50 रुपए रहा है।
NTPC Green Energy Share का मार्केट कैप 1,21,466 करोड़ रुपए हैं। यह फंडामेंटली ।मजबूत कंपनी है इसमें प्रमोटर्स की होल्डिंग 89.01% है और रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी लगभग 3.68% है।
NTPC Green Energy Share Price Target
NTPC Green Energy Share के टारगेट नीचे एक सारणी द्वारा दिए जा रहे हैं। यह टारगेट मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा दिए गए हैं और इनमें बदलाव भी किया जा सकता है। किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।
Years | Target price ( rupees) |
2025 | 207.98 |
2026 | 259.76 |
2027 | 303.40 |
2028 | 366.54 |
2029 | 425.34 |
2030 | 477.43 |
Read more:
- NBCC Share पर आई गुड न्यूज़, आज फॉक्स में रहेगा स्टॉक!
- Suzlon Energy सोमवार को तगड़ी तेज़ी दिखने वाला है आई बड़ी खबर ?
- Stocks to Buy : शॉर्ट टर्म में कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, ये 3 स्टॉक देंगे बंपर रिटर्न!
- यह कंपनी 1 शेयर के बदले देगी 10 शेयर Free और 10 शेयर पर देगी 8 Bonus Share!
- 500 रुपए के पार जाएगा BEL PSU Stock, 1 साल में निवेशकों का पैसा किया डबल!
- इस Defence Stock पर आया बड़ा अपडेट, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर!
- SIP In Green Energy Mutual Funds : SIP के लिए Green Energy के इन Mutual Funds को पकड़ों हो रही है जमकर खरीदारी !
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।