Suzlon Energy Stock होगा 2025 में 90₹ के पार जाने क्या हुआ ?

Suzlon Energy Stock : कुछ ही दिनों में साल 2025 आने वाला है और साल 2025 में कुछ लोग नए वर्ष में नई निवेश की रणनीति बनाना शुरू करेंगे इसी बीच पिछले कुछ दिनों से नवंबर के महीने में भी काफी कलेक्शन के बाद यह स्टॉक तेजी दिखाने चालू किया था और निवेशकों को यहां प्रॉफिट होना शुरू हो चुका है

इसी बीच भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट अंशुल जैन जी ने इस स्टॉक पर कुछ बातें बताई जो काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है देखते हैं लेकिन स्टॉक 70 परसेंट का ही रिटर्न दे पाया और 5 वर्षों में कंपनी ने अपने निवेशकों के बीच 3000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है

किसी निवेशक ने यहां पर छोटा भी अमाउंट इन्वेस्ट किया होता तो उसको आज काफी अच्छा फायदा हो रहा होता अभी के समय इसका शेयर करीब 66 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट अंशुल जी ने इस स्टॉक में बेहतर रुपए तक प्राइस को ब्रेक आउट होने की बात कही है और आने वाले समय में 84 रुपए के स्तर तक यह स्टॉक जा सकता है

इसकी बात को भी प्रदर्शित किया यदि ऐसा चलता है तो 84 से लेकर 109 रुपए तक भी यह स्टॉक पहुंच दिख सकता है लेकिन ऐसा नहीं है कि लगातार यह स्टॉक भाग जाएगा इसके लिए स्टॉक को काफी उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ेगा इसके लिए कंपनी निश्चित रूप से तैयार हो रही है।

Suzlon Energy के फंडामेंटल का विश्लेषण

90000 करोड रुपए के मार्केट के के साथ कंपनी आगे बढ़ रही है जाहिर के पास करीब 1364.73 करोड़ शेर है और ₹2 की फेस वैल्यू के साथ 263 करोड रुपए कंपनी के पास कैश है और 636 करोड रुपए का कर्ज बना हुआ है सेल्स ग्रोथ इस कंपनी की 7 % के आसपास की है ROE भी इस कंपनी का 3% का है प्रॉफिट ग्रोथ कंपनी की नेगेटिव नजर आ रही है फाइनेंशियल अच्छे दिख रहे हैं लेकिन वैल्यूएशन इतनी अच्छी नजर नहीं आ रही है

सेक्टर PE हिसाब से यह स्टॉक काफी ज्यादा पी रेशों वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है सेल्स ग्रोथ को देख तो कंपनी की एक अच्छी रेशों में इंप्रूव कर रही है लेकिन प्रॉफिट ग्रोथ में काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस यहां करीब 34 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं पब्लिक होल्डिंग भी खरीद 54% की बनी हुई है देखते हैं डाटा को विस्तार से।

DatePromoter %Pledge %
Sep 202413.250.00
Jun 202413.260.00
Mar 202413.290.00
Dec 202313.290.00
Sep 202313.290.00
https://apanikhabr.in/ntpc-green-energy-share-price-target-update/

Read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment