Navratna Railway PSU Stock रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। इसी हफ्ते कंपनी को दूसरा बड़ा ऑर्डर मिला है। सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने यह जानकारी दी है। ऑर्डर के दम पर इस पीएसयू स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है।
RVNL को फिर मिला बड़ा ऑर्डर
कल बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से 270,00,78,283.48 रुपए का आर्डर मिला है। RVNL को यह एक हफ्ते में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर है। इसके तहत, मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए रीच 3ए में सात नंबर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का कंस्ट्रक्श, यानी (1) हिंगना माउंट व्यू, (2) राजीव नगर, (3) वानाडोंगरी (4) एपीएमसी (5) रायपुर (6) हिंगना बस स्टेशन (7) हिंगना (बी) रीच 4ए में तीन एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन, अर्थात् (1) पारडी (2) कापसी खुर्द (3) एनएमआरपी चरण-2 का ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने है. इस प्रोजेक्ट की कुल काॅस्ट 270 करोड़ रुपए रहने वाली है और कंपनी को यह आर्डर अगले 30 महीने के अंदर पूरा करना है।
12 दिसंबर को भी मिला था ऑर्डर
इससे पहले कंपनी को 12 दिसंबर, 2024 को सरकारी रेलवे कंपनी को दक्षिण रेलवे से 110,86,49,140.99 रुपए का आर्डर मिला था। वहीं 3 दिसंबर को RVNL को पूर्व मध्य रेलवे से 186,76,60,320 रुपए का आर्डर मिला था।
RVNL Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट तेजस शाह ने आरवीएनएल के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह रेलवे पीएसयू काफी मजबूत स्टॉक है और जुलाई में इसने 647 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था और उसके बाद तेजी से गिरावट आई है, तो इस शेयर में खरीदारी करने का अच्छा मौका है। तेजस शाह है जी का कहना है कि आरवीएनएल आने वाले समय में ₹500 से 535 रुपए के टारगेट प्राइस को छू सकता है और निवेशकों को स्टॉक में गिरावट आने पर 420 रुपए पर स्टॉपलॉस रखने की सलाह होगी।
RVNL Share Price
रेल विकास निगम लिमिटेड का मार्केट कैप 97,975 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.45% है। आरवीएनएल का स्टॉक ₹10 की फेस वैल्यू और 42.17 की बुक वैल्यू के साथ 469.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आरवीएनएल की एक खास बात है कि इस कंपनी को लगातार बड़े ऑर्डर मिलते रहते हैं जिस कारण यह स्टॉक निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देता आया है।
रेल विकास निगम लिमिटेड ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 155.38% का दमदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन सालों में 1256.13 प्रतिशत और 5 साल में 1912.42% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
आरवीएनएल का 52 वीक हाई 647 रुपए और 52 वीक लो 165.60 रुपए रहा है।
Compounded Sales Growth | |
---|---|
10 Years: | 24% |
5 Years: | 17% |
3 Years: | 12% |
Compounded Profit Growth | |
---|---|
10 Years: | 25% |
5 Years: | 20% |
3 Years: | 16% |
Read More
- NTPC Green Energy Share में 26 दिसंबर को दिखेगा बड़ा मुव, जानें स्टॉक में तेजी या मंदी?
- यह कंपनी 1 शेयर के बदले देगी 10 शेयर Free और 10 शेयर पर देगी 8 Bonus Share!
- SIP In Green Energy Mutual Funds : SIP के लिए Green Energy के इन Mutual Funds को पकड़ों हो रही है जमकर खरीदारी !
- NBCC Share पर आई गुड न्यूज़, आज फॉक्स में रहेगा स्टॉक!
- Suzlon Energy Stock होगा 2025 में 90₹ के पार जाने क्या हुआ ?
- Vodafone Idea ₹55,000 करोड़ का करेंगी निवेश, क्या स्टॉक में आएगी तूफानी तेजी?
- 500 रुपए के पार जाएगा BEL PSU Stock, 1 साल में निवेशकों का पैसा किया डबल!
- PC Jeweller Shares Update होगा कमाल पैसा होगा डबल जाने ?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।