गिरते बाजार में Suzlon Energy में आई धुआंधार तेजी, 5% का लगा अपर सर्किट!

Suzlon Energy: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं तो वहीं सुजलॉन एनर्जी में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक 5% के अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा है। आईए जानते हैं कि सुजलॉन एनर्जी में यह दमदार तेजी क्यों आई?

Suzlon Energy में लगा अपर सर्किट

नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख कंपनी सुजलॉन एनर्जी में आज 5% की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। यह स्टॉक लगातार तीसरे दिन बढ़त को कायम रखे हुए हैं। सुजलॉन एनर्जी पिछले 1 साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है तो वहीं पिछले 3 सालों में 966% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

आज के कारोबार में Suzlon Energy 52 वीक हाई के करीब पहुंचता दिखाई दे रहा है तो दूसरी और बाजार में गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी 1.26% की गिरावट के साथ 24,354.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है तो वहीं सेंसेक्स 1.21% के गिरावट के साथ 80,757.52 पर कारोबार कर रहा है।

क्यों आई सुजलॉन एनर्जी में तेजी?

आईए जानते हैं कि गिरते बाजार में भी सुजलॉन एनर्जी में शानदार तेजी के पीछे क्या कारण है? हाल ही में मार्केट एक्सपर्ट ने सुजलॉन एनर्जी पर दिए टारगेट को बढ़ा दिया है। और कंपनी को ऑर्डर मिलने की भी न्यूज़ सामने आई थी जिसके बाद स्टॉक में तेजी देखने को मिली थी। परंतु उसके कुछ समय बाद स्टॉक में थोड़ी गिरावट आई।

अब स्टॉक को रिकवर करते हुए देखा जा रहा है क्योंकि नवंबर के महीने में म्युचुअल फंड्स ने सुजलॉन एनर्जी में काफी निवेश किया है। FII ने भी अच्छी खरीदारी की है जिस कारण सुजलॉन एनर्जी में तेजी देखने को मिल रही है।

Suzlon Energy Share

देश की सबसे बड़ी पवन चक्की निर्माता के रूप में जानी जाने वाली Suzlon Energy का स्टॉक आज 5% की अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा है। यह एक मजबूत फंडामेंटल्स वाला स्टॉक है। सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक हाई 86.04 और 52 वीक लो 33.90 रुपए रहा है।

मार्केट कैप89,830 करोड़ रुपए 
स्टॉक प्राइस69.67 रुपए 
52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य86.04 रुपए 
52 सप्ताह का न्यूनतम मूल्य33.90 रुपए 
5 सालों में रिटर्न3,791%
3 सालों में रिटर्न970%
1 साल में रिटर्न79.79%
1 महीने में रिटर्न18%

Suzlon Energy का शेयर लगातार पॉजिटिव प्रदर्शन दर्शाता है। कंपनी बाजार के उतार चढ़ाव से प्रभावित हुए बिना शेयर बाजार में कारोबार कर रही है और निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रही है। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ते निवेश के साथ सुजलॉन एनर्जी का भविष्य उज्जवल नजर आता दिखाई दे रहा है और लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट स्टॉक के रूप में देखा जा रहा है।

HoldingSep 2024
Promoter13.25%
Retail or Others54.03%
foreign institution23.72%
https://apanikhabr.in/toss-the-coin-ipo-listing-price/

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment