Vishal Mega Mart Share Price: विशाल मेगा मार्ट कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले ही काफी चर्चा में दिखाई दे रही है और यह देखा जा रहा है कि यह आईपीओ शेयर बाजार में ₹21 के प्रीमियर के साथ लिस्ट हो सकता है। आईए जानते हैं कि विशाल मेगा मार्ट शेयर 2025, 2026, 2027, 2028, 2029,2030 में कितना रिटर्न दे सकता है।
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आज 17 दिसंबर को विशाल मेगा मार्ट आईपीओ निवेशकों को अलॉट हुआ है। जिन निवेशकों को विशाल मेगा मार्ट आईपीओ अलॉट हो गया है अब वह निवेशक लिस्टिंग प्राइस पर नज़रें टिकाए हुए हैं और विशाल मेगा मार्ट शेयर प्राइस टारगेट का इंतजार कर रहे है।
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ शेयर प्राइस
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 74 रुपए से 78 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार विशाल मेगा मार्ट आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹21 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। इस हिसाब से आईपीओ में लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को 27% का मुनाफा हो सकता है और आईपीओ की लिस्टिंग लगभग 100 रुपए के आसपास हो सकती है।
विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड कंपनी के बारे में
विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी। यह एक रिटेल चेन है जो कि भारत में अपने स्टोर चलाती है। यह कंपनी कपड़े, जूते, घरेलू सामान, किराने का सामान और सहायक उपकरण जैसे प्रोडक्ट्स बेचती हैं। विशाल मेगा मार्ट का मुख्य फोकस किफायती (कम दाम में मिलने वाला) मूल्य निर्धारण पर होता है और यह अपने ग्राहकों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं, फ़ैशन परिधान और घरेलू प्रोडक्ट्स की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड कंपनी के वित्तीय स्थित की बात की जाए तो 31 मार्च, 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच कंपनी के राज्यों में 17.41% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 43.78% की वृद्धि हुई है।
विशाल मेगा मार्ट शेयर प्राइस टारगेट 2025 to 2040
विशाल मेगा मार्ट कंपनी अपने रिवेन्यू और प्रॉफिट को हर साल लगातार बढ़ा रही है। अभी तक विशाल मेगा मार्ट ने अपने नेटवर्क के जरिए 445 स्टोर के माध्यम से 414 शेयरों में 28 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों में काम किया है। विशाल मेगा मार्ट के इन सभी खूबियां को देखते हुए अलग-अलग मार्केट एक्सपर्ट ने 2025 से लेकर 2040 तक अलग-अलग टारगेट प्राइस बताए हैं।
Years | Target price ( rupees) |
2025 | 80-155 |
2026 | 160-200 |
2027 | 230-250 |
2028 | 280-234 |
2029 | 340-430 |
2030 | 540-782 |
2040 | 1420-1800 |
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह टारगेट प्राइस मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा बताए गए हैं और इनमें बदलाव भी किया जा सकता है। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है और इसी बीच स्टॉक में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, हो सकता है कि वह बताए गए टारगेट प्राइस तक न पहुंचे या बताए गए लेवल से काफी ऊपर चला जाए, तो हमारी यह सलाह होगी कि आप अपनी जिम्मेदारी है पर ही निवेश करें।
Read more:
- ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Railway PSU Stock, रखें नजर, होगी ताबड़तोड़ कमाई!
- Vedanta Dividend News: वेदांता ने चौथी बार किया डिविडेंड का ऐलान, निवेशक होंगे मालामाल! जानें रिकॉर्ड डेट
- PC Jeweller Shares Update होगा कमाल पैसा होगा डबल जाने ?
- Suzlon Energy Stock होगा 2025 में 90₹ के पार जाने क्या हुआ ?
- NTPC Green Energy Share में 26 दिसंबर को दिखेगा बड़ा मुव, जानें स्टॉक में तेजी या मंदी?
- गिरते बाजार में Suzlon Energy में आई धुआंधार तेजी, 5% का लगा अपर सर्किट!
- SIP In Green Energy Mutual Funds : SIP के लिए Green Energy के इन Mutual Funds को पकड़ों हो रही है जमकर खरीदारी !
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।