Va Tech Wabag Share में आई 12% की भारी गिरावट, क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold?

by Ajay
Date
Va Tech Wabag Share
---Advertisement---

Va Tech Wabag Share: वॉटर ट्रीटमेंट कंपनी वीए टेक वाबाग के शेयर में कारोबार की शुरुआत में 19% की भारी गिरावट देखने को मिली और कारोबार के अंत में 12% की गिरावट के साथ 1672.05 रुपए पर बंद हुआ।

Va Tech Wabag को लगा बड़ा झटका 

वीए टेक वाबाग कंपनी को एक बड़ा झटका लगा है। जिस कारण कंपनी के शेयरों में 19% तक की भारी गिरावट आई है। यह जानकारी मिली है कि सऊदी अरब सरकार ने कंपनी को दिए 27 करोड़ रुपए के एक आर्डर को कैंसिल कर दिया है। यह आर्डर खारे पानी को मीठे पानी में बदलने के प्रोजेक्ट से जुड़ा था‌

वीए टेक वाबाग का कुल ऑर्डर बुक सितंबर तिमाही के अंत में 14,600 करोड़ रुपए था। इसमें से सऊदी अरब सरकार के ऑर्डर की हिस्सेदारी 18.5% थी, जो कि अब कैंसिल हो गया है। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों यानी अप्रैल सितंबर 2024 के बीच कंपनी को 57% नए ऑर्डर विदेशों से मिले थे इसमें से आधे ऑर्डर सऊदी अरब से मिले थे।

क्यों किया ऑर्डर कैंसिल ?

वीए टेक वाबाग ने जानकारी दी है कि कस्टमर ने 16 दिसंबर 2024 को सभी टेंडर पार्टिसिपेंट्स को सूचित किया है की इंटरनल एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसिजर के आधार पर इस टेंडर को कैंसिल किया जाता है। वीए टेक वाबाग को 6 दिसंबर, 2024 को सऊदी अरब में 300 MLD मेगा सी वाटर डीसैलिनैशन प्लांट के लिए आर्डर मिला था। वीए टेक वाबाग के लिए एक बड़ा ऑर्डर था। इस आर्डर के कैंसिल होने के बाद कंपनी की ऑर्डर बुक अब 10450 करोड़ रुपए रह गई है।

Va Tech Wabag Share Price

वीए टेक वाबाग का शेयर आज 213 रुपए या 11.30% की गिरावट के साथ 1672.05 रुपए पर बंद हुआ है। वीए टेक वाबाग का 52 की खाई 1944 और 52 वीक को 575.15 रुपए रहा है।

HoldingSep 2024
Promoter19.13%
Retail or Others62.60%
foreign institution14.68%

1 साल में 165% का दिया रिटर्न

वीए टेक वाबाग के शेयर में आज 19% तक की भारी गिरावट आने के बाद भी यह स्टॉक काफी पॉजिटिव संकेत दे रहा है। वीए टेक वाबाग के स्टॉक ने पिछले तीन महीनों में 21% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीनों में 48% और पिछले 1 साल में 164.15% तक का रिटर्न दे चुका है। स्टॉक ने पिछले तीन सालों में 436% और 5 सालों में 857% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में