ये ₹25 का Penny Stock बना Suzlon, पैसा होगा डबल, शेयर पर रखें नजर

Penny Stock: एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली suzlon की Peer कंपनी Indowind Energy limited के स्टॉक में तूफानी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक के लिए एक अच्छी खबर आई है। जिस कारण निवेशकों का पैसा डबल भी हो सकता है। आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इंडोविंड एनर्जी का स्टॉक 1.58% की गिरावट के साथ 24.28 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यह एक पेनी स्टॉक है।

Penny Stock: इंडोविंड एनर्जी शेयर परफॉर्मेंस

इंडोविंड एनर्जी एक पैनिक स्टॉक है आज यह स्टॉक 1.50% की गिरावट के साथ 24.24 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इंडो विंड एनर्जी का 52 वीक हाई 32.66 रुपए और 52 वीक लो 18.19 रुपए रहा है। इंडोविंड एनर्जी का मार्केट कैप 318 करोड रुपए है।

इंडोविंड एनर्जी ने फंडरेजिंग की बनाई योजना

हाल ही में जानकारी मिली है कि इंडोविंड एनर्जी कंपनी ने 50 करोड़ रुपए तक के Fresh Right Issue को मंजूरी दी है। फंड्स का उपयोग बिजनेस एक्सपेंशन के लिए किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है जो राइट इश्यू के टर्म्स और जरूरी एजेंसियों की नियुक्ति करेगा।

इसके अलावा कंपनी ने USD 30 मिलियन तक की Overseas New Securities जारी करने को मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य, आउटस्टैंडिंग बौंडस का एक्सचेंज या रीस्ट्रक्चरिंग करना और अतिरिक्त फंड्स को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बिजनेस एक्सपेंशन में लगाना है।

Indowind Energy के बारे में

भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनी इंडो विंड एनर्जी लिमिटेड की स्थापना 1995 में हुई थी। यह विंड एनर्जी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। कंपनी विंड फार्म्स को डेवलप और मैनेज करती है‌ जिसे क्लीन और सस्टेनेबल एनर्जी का उत्पादन होता है।

कंपनी मुख्य रूप से ग्रीन पावर सेल्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, ऐसेट मैनेजमेंट और वैल्यू एडेड सॉल्यूशन सेवाएं प्रदान करती है।

इंडोविंड एनर्जी शेयर प्राइस

इंडो विंड एनर्जी के स्टॉक में पिछले हफ्ते तेजी देखने को मिली थी और 16 दिसंबर को शेयर में अपर सर्किट देखने को भी मिला। पिछले एक महीने में स्टॉक 13% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने निवेशकों को 828% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

HoldingSep 2024
Promoter47.16%
Retail or Others52.83%
foreign institution0.01%
https://apanikhabr.in/international-gemmological-share-price-target-2025-2040/

read more :

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment