Siemens Share: Energy Sector के साथ और भी कई तरह के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी सीमंस के शेयर में 20 दिसंबर को 10% की भारी गिरावट आई। शेयर में यह गिरावट पोस्ट अर्निंग्स कॉल में कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से दी गई जानकारी के बाद आई है।
Siemens News
शेयर बाजार में यह हफ्ता कुछ खास नहीं रहा, पूरे हफ्ते उतार चढ़ाव जारी रहा और गिरावट के साथ कारोबार करता रहा। इस दौरान कई शेयरों में भारी गिरावट आई और जबकि कई शेयरों में तेजी भी देखने को मिली।
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को ऑटोमेशन कंपनी सीमेंस के शेयरों में 10% की बंपर गिरावट आई। पोस्ट अर्निंग्स कॉल में कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से दी गई डिटेल्स के बाद शेयर में बिकवाली का भारी दवाब दिखा। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर में ओवरऑल कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है। सेमीकंडक्टर, बैटरी, सोलर पीवी और इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में प्राइवेट कैपेक्स अच्छा बना हुआ है, लेकिन ट्रेडिशनल टेक्नोलॉजी में यह धीमा बना हुआ है। रेलवे बिजनेस भी घरेलू आधार पर बहुत स्लो है। स्पोर्ट्स में हमें एक से दो साल में पिकअप देखने को मिल सकता है।
कंपनी LCCs में नहीं लेगी हिस्सा
सीमंस कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय वैश्विक स्तर पर LCCs में भाग नहीं ले रही है। LCCs यानी लाइन कंप्यूटर कन्वर्ट, ऑल्टरनेटिव करेंट (AC) को डायरेक्ट करंट (DC) में और इसके विपरीत कन्वर्ट करने वाली एक डिवाइसज है। यह आमतौर पर हाई वोल्टेज डीसी सिस्टम में इस्तेमाल किया जाता है।
सिमंस शेयर परफॉर्मेंस
शुक्रवार 20 दिसंबर को सिमंस का स्टॉक 763.25 रुपए या 10% के गिरावट के साथ 6868.90 रुपए पर बंद हुआ है। सीमेंस का 52 वीक हाई 8129.90 रुपए और 52 वीक लो 3809.15 रुपए रहा है।
सीमंस का मार्केट कैप 2,44,550 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.17% है। इस स्टॉक ने पिछले 1 महीने में इन्वेस्टर्स को 4% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 78% और 3 साल में 190% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने 346.32% का रिटर्न दिया है।
Read More :
- Navratna Defence PSU Stock को मिली गुड न्यूज़, तूफानी तेजी के संकेत!
- इस PSU Stock पर हुई Orders की बरसात, 5 दिनों में मिले 4 बड़े ऑर्डर, ताबड़तोड़ कमाई का मौका!
- Suzlon को टक्कर देगा ये स्टॉक, गिरते बाजार में चढ़ा 9%, निवेशक होंगे मालामाल!
- Suzlon Energy Share Price Target: ₹100 के पार जाएगा सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक, आज ही करें Buy
- Upcoming IPO: केवल 2 ही दिन में आ रहे है 9 बड़े आईपीओ, जानें कौनसा आईपीओ देगा बंपर रिटर्न!
- International Gemmological Institute Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।