Suzlon Energy Share Price: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और अंत में बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ। सुजलॉन एनर्जी का शेयर भी 4.27% की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। परंतु, अब मार्केट एक्सपर्ट ने सुजलॉन एनर्जी को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है आईए जानते हैं।
Suzlon Energy Share Price
भारत के प्रमुख पवन ऊर्जा कंपनियों में से एक सुजलॉन एनर्जी अब काफी चर्चा में चल रही है। मार्केट एक्सपर्ट ने इसके ऊपर एक बार अपडेट भी दिया है। शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और अंत में गिरावट के साथ ही बंद हुआ, यदि पिछले कारोबारी स्तर को देखा जाए तो यह पूरा हफ्ता गिरावट में ही कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को निफ्टी 1.52% की गिरावट के साथ 23,587.50 रुपए पर बंद हुआ तो वहीं सेंसेक्स 1.49% की गिरावट के साथ 78,041.59 रुपए पर बंद हुआ।
सुजलॉन एनर्जी शेयर के लिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस
रेलीगेयर ब्रोकिंग फर्म के एक्सपर्ट का कहना है कि टेक्निकल चार्ट के अनुसार, सुजलॉन एनर्जी शेयर का सपोर्ट लेवल 66 रुपए से 63 रुपए के बीच देखा जा सकता है और फिलहाल सुजलॉन एनर्जी 64.17 रुपए पर है। ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि सुजलॉन के स्टॉक के लिए ₹70 पर रेजिस्टेंस है। यदि स्टॉक इस लेवल से ऊपर जाता है तो इसमें अच्छी खासी तेजी देखने को मिलेगी।
सेबी से रजिस्टर्ड शेयर बाजार एक्सपर्ट ए.आर. रामचंद्र जी ने कहा है कि सुजलॉन शेयर के लिए ₹66 के आसपास मजबूत सपोर्ट है और ₹70 पर रेजिस्टेंस है। यदि यह ₹70 के लेवल को पार करता है तो इसमें 78 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है।
सुजलॉन का शेयर जा सकता है ₹100 के पार
ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट तेजस शाह जी ने कहा है कि यदि सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक ₹69 रुपए से ₹70 के लेवल को पार करने में कायम रहता है तो इसमें ₹86 का लेवल देखने को मिल सकता है। अगर इसमें गिरावट आती है तो निवेशकों को इसका फायदा उठाना चाहिए और 59 रुपए पर स्टॉपलॉस रख सकते हैं।
यदि आप सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक को अगले 6 महीनों के नजरिए से देखना चाहते हैं तो यह 86 से 87 रुपए तक जा सकता है और वहीं अगर एक साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहते हैं तो यह ₹100 के लेवल को पार कर सकता है।
Holding | Sep 2024 |
Promoter | 13.25% |
Retail or Others | 54.03% |
foreign institution | 23.72% |
read more:
- SJVN Ltd के Stock में आ सकती हैं बड़ी गिरावट जाने मुख्य कारण !
- Energy Sector के इस स्टॉक में आई 10% की भारी गिरावट, ये है कारण ..
- इस PSU Stock पर हुई Orders की बरसात, 5 दिनों में मिले 4 बड़े ऑर्डर, ताबड़तोड़ कमाई का मौका!
- ये ₹25 का Penny Stock बना Suzlon, पैसा होगा डबल, शेयर पर रखें नजर
- International Gemmological Institute Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- 3₹ का Penny Stock बन सकता हैं Suzlon का बाप हुआ बड़ा मर्जर, Stock में तेज़ी
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।